जिस गैंगस्टर अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डाला की कनाडा में गिरफ्तारी की बात हो रही थी, अब उस पर फायरिंग का मामला सामने आया है. वहीं, टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क और भारतवंशी विवेक रामास्वामी को डोनाल्ड ट्रंप सरकार में एक अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. अर्श डाला पर कनाडा में हुई थी फायरिंग, दाहिने बाइसेप पर लगी गोली
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पोल अब खुलती जा रही है. भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकियों को कनाडा ने पनाह दे रखी है और ये आतंकी कनाडा में खुलेआम घूमते हैं. इस बात पर अब खुद कनाडा पुलिस की FIR ने मुहर लगा दी है. दरअसल, जिस गैंगस्टर अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डाला की कनाडा में गिरफ्तारी की बात हो रही थी, अब उस पर फायरिंग का मामला सामने आया है.
2. गमलों में उगाए पौधे... फ्लैट में गांजा उगाने वाले राहुल की पूरी कहानी
ग्रेटर नोएडा में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शख्स ने अपने फ्लैट में पूरी गांजे की नर्सरी शुरू कर दी. इसके लिए उसने बीज कैलिफोर्निया से मंगवाए थे और फ्लैट के अंदर ही पौधे उगाने के लिए हाईटेक तरीका इस्तेमाल किया. गांजे को बेचने के लिए वह डार्क वेब का इस्तेमाल कर रहा था. इससे उसे हर महीने करीब ढाई लाख की कमाई हो रही थी.
3. अमेरिका में क्या स्पेशल करने जा रहे हैं एलॉन मस्क और विवेक, क्या है DOGE?
टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क और भारतवंशी विवेक रामास्वामी को डोनाल्ड ट्रंप सरकार में एक अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. दोनों को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी (DOGE) की अगुवाई करने को कहा गया है. यह विभाग ब्यूरोक्रेसी को क्लीन करने का काम करेगा. लेकिन यह क्लीनिंग प्रोसेस किस तरह का होगा और कहां-कहां होगा?
4. भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से मांगी रंगदारी, जान से मारने की धमकी दी
मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. भोजपुरी की सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा पेड एक्ट्रेस से फोन कॉल पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. शॉकिंग बात ये है कि रंगदारी ना देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है. जानकारी के अनुसार फोन करने वाले ने कहा है कि यदि 2 दिन के अंदर ये रकम नहीं दी गई तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा.
5. दबाव में झुकी बांग्लादेश सरकार, राष्ट्रपति भवन से हटाई गई मुजीबुर्रहमान की तस्वीर
पिछले दिनों बांग्लादेश (Bangladesh) में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद से शेख हसीना (Sheikh Hasina) को सत्ता से बेदखल कर दिया गया था. देश के संस्थापक और शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर्रहमान प्रदर्शनकारियों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं. मूर्तियां, चित्र, प्रतिमाएं और बैंक नोट यानी बांग्लादेश को आजादी दिलाने वाले शख्स को दर्शाती हों, वो लोगों की आंखों में चुभ रही हैं. हाल ही में हुई चौंकाने वाली घटना में, बांग्लादेश के राष्ट्रपति के कार्यालय से मुजीबुर रहमान की तस्वीर हटा दी गई. यह मुहम्मद यूनुस की कार्यवाहक सरकार द्वारा छात्र नेताओं के आगे झुकने का एक उदाहरण था.
aajtak.in