Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 सितंबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. जी-20 के आयोजन और उसमें आईं चुनौतियों को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने विस्तार से बात की है. जयशंकर ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद भारत का कद ऊंचा हुआ है.

Advertisement
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो) भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. जी-20 के आयोजन और उसमें आईं चुनौतियों को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने विस्तार से बात की है. जयशंकर ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद भारत का कद ऊंचा हुआ है. नई दिल्ली में संपन्न हुए जी-20 समिट में हिस्सा लेने के बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान आज सोमवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे. NASA के रोवर पर्सिवरेंस ने मंगल ग्रह पर ऑक्सीजन पैदा कर लिया है. उसके यंत्र मॉक्सी (MOXIE) ने 122 ग्राम ऑक्सीजन जेनरेट की है. 

Advertisement

G-20 में रूस को लेकर भारत को अपनाना पड़ा नरम रुख? विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया दो टूक जवाब

जी-20 के आयोजन और उसमें आईं चुनौतियों को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने विस्तार से बात की है. जयशंकर ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद भारत का कद ऊंचा हुआ है. जयशंकर ने कहा, "जी-20 भारत की वैश्विक एजेंडे को आकार देने की क्षमता की परीक्षा थी. भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन में ग्लोबल साउथ पर ध्यान केंद्रित किया जा सका. इसके अलावा, भारत तमाम देशों के बीच यूक्रेन मुद्दे पर सहमति बनाने में कामयाब रहा. जी-20 के बाद अगर देखा जाए तो भारत की कूटनीति काफी संतोषजनक रही."

भारत में जी-20 के सफल आयोजन का मुरीद हुआ सऊदी अरब, क्राउन प्रिंस ने कही ये बात

Advertisement

नई दिल्ली में संपन्न हुए जी-20 समिट में हिस्सा लेने के बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान आज सोमवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे. राष्ट्रपति भवन में सऊदी क्राउन प्रिंस का भव्य स्वागत किया गया. मोहम्मद बिन सलमान ने यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

G20 के डिनर में नीतीश कुमार का शिरकत करना, BJP से करीबी या फिर I.N.D.I.A. को मैसेज? जानिए क्या है 2024 वाला प्लान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 9 सितंबर को जी20 के आयोजन के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर रात्रि भोज के कार्यक्रम में शिरकत की. जिसके बाद आप बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार के अगले राजनीतिक कदम को लेकर जबरदस्त अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.

Oxygen in Mars: NASA के रोवर ने मंगल ग्रह पर जमा की 122 ग्राम Oxygen, छोटे कुत्ते को 10 घंटे सांस लेने के लिए काफी

NASA के रोवर पर्सिवरेंस ने मंगल ग्रह पर ऑक्सीजन पैदा कर लिया है. उसके यंत्र मॉक्सी (MOXIE) ने 122 ग्राम ऑक्सीजन जेनरेट की है. यह इतनी ऑक्सीजन है कि छोटा कुत्ता दस घंटे तक सांस ले सकता है. मॉक्सी का पूरा नाम है मार्स ऑक्सीजन इन-सीटू रेस्पॉन्स यूटिलाइजेशन एक्सपेरिमेंट.

Advertisement

पहले जिनपिंग ने G20 से बनाई दूरी, अब भारत की मेजबानी की तारीफ क्यों कर रहा चीन?

भारत की मेजबानी में 18वें G20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ. इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों तक ने शिरकत की. लेकिन चीन ने शुरुआत से ही स्पष्ट कर दिया था कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सम्मेलन में शिरकत नहीं करेंगे. जिनपिंग की G20 से दूरी के बाद अब चीन ने सम्मेलन की मेजबानी को लेकर भारत की सराहना की है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement