Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 जुलाई 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. बिहार में नीट पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने मुख्य सरगना राकेश रंजन (रॉकी) को गिरफ्तार कर लिया है. उसे बिहार के पटना से गिरफ्तार किया गया है. सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजय कुमार ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की याचिकाओं पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. बिहार में नीट पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने मुख्य सरगना राकेश रंजन (रॉकी) को गिरफ्तार कर लिया है. उसे बिहार के पटना से गिरफ्तार किया गया है. सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजय कुमार ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की याचिकाओं पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को 2021 में कोविड-19 मानदंडों के उल्लंघन से संबंधित एक मामले में सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया. महाराष्ट्र (Maharashtra) की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उनका ट्रांसफर कर दिया गया है.

NEET paper leak: बिहार नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड रॉकी गिरफ्तार, CBI को मिली 10 दिन की रिमांड

Advertisement

बिहार में नीट पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने मुख्य सरगना राकेश रंजन (रॉकी) को गिरफ्तार कर लिया है. उसे बिहार के पटना से गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई को अदालत से रंजन की 10 दिन की हिरासत मिली है. पटना और कोलकाता में उससे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी के बाद आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं.

मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई से SC के जज ने खुद को अलग किया, अब नई बेंच के सामने होगी हियरिंग

सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजय कुमार ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की याचिकाओं पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया. सिसोदिया ने शराब घोटाला मामलों में अपनी जमानत याचिकाओं को पुनर्जीवित करने की मांग की है.

AAP सांसद संजय सिंह ने यूपी की कोर्ट में किया सरेंडर, बाद में मिली जमानत, जानें क्या है मामला

Advertisement

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को 2021 में कोविड-19 मानदंडों के उल्लंघन से संबंधित एक मामले में सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. उनके अधिवक्ता मदन प्रताप सिंह ने बताया, "संजय सिंह ने अदालत द्वारा जारी जमानती वारंट के अनुपालन में यहां एमपी/एमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. अदालत में विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा के समक्ष सुनवाई हुई. अदालत ने सिंह को 20,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी."

डूबी बवाना की गलियां, कंधे पर बच्चे, कमर तक पानी... जानें- फिर भी दिल्ली में क्यों बढ़ सकता है जलसंकट

देश की राजधानी दिल्ली में बिना तेज बारिश आज अचानक एक इलाका डूबने लगा. बाहरी दिल्ली के बवाना में पानी दबे पांव दाखिल हो गया. लोग गहरी नींद में सो रहे थे और पानी उनके घरों की ओर बढ़ रहा था, जब नींद खुली तो घर के बाहर बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. ऐसे में सवाल है कि बिन बरसात आखिर दिल्ली का बवाना डूबा कैसे? तो ये सब हुआ मुनक नहर से टूटने से. मुनक नहर में पानी बढ़ा तो इसका जोर तटों पर पड़ा और बुधवार रात पानी के जोर से नहर का हिस्सा टूट गया. नहर के टूटने से पानी आसपास के इलाके में फैल गया, जब तक प्रशासन जागता और हरियाणा से पानी रोकने के लिए कहता तब तक बवाना पानी-पानी हो गया.

Advertisement

मां सरपंच, पिता रिटायर्ड अफसर... कौन हैं IAS पूजा खेडकर, जिनके खुद के नाम है 17 करोड़ की संपत्ति

महाराष्ट्र (Maharashtra) की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उनका ट्रांसफर कर दिया गया है. पूजा को वाशिम जिले का असिस्टेंट कलेक्टर बनाया गया है. पुणे के कलेक्टर डॉ. सुहास दिवसे ने मुख्य सचिव को लेटर लिखा था, जिसके बाद ये एक्शन हुआ है. पूजा के चर्चा में रहने और उन पर इस कार्रवाई की वजह क्या है?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement