Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 फरवरी 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: अमेरिकी रिसर्च एजेंसी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह (Adani Group) के शेयर्स में जबरदस्त गिरावट दिख रही है. इस बीच बिजनेसमैन गौतम अडानी के नेतृत्व वाले ग्रुप में अपने निवेश को लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की तरफ से बयान आया है.

Advertisement
LIC/गौतम अडानी (File Photo)  LIC/गौतम अडानी (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

आज की खास खबर की बात करें तो अमेरिकी रिसर्च एजेंसी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह (Adani Group) के शेयर्स में जबरदस्त गिरावट दिख रही है. इस बीच बिजनेसमैन गौतम अडानी के नेतृत्व वाले ग्रुप में अपने निवेश को लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की तरफ से बयान आया है.

तुर्की में राहत अभियान के दौरान चमत्कार, 5 दिन बाद मलबे से जीवित निकाले गए 2 मासूम बच्चे

Advertisement

तुर्की और सीरिया में आए भयंकर भूकंप ने सबसे अधिक प्रभावित हुए तुर्की के मारस में राहत अभियान के दौरान चमत्कार देखने को मिला. दरअसल यहां मलबे में बदली एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग से 5 दिन से दबे 3 में से 2 बच्चों को जीवित बाहर निकाला गया है. मारस में सौ से अधिक मौतें हुई हैं जबकि हजार से ज्यादा लोग लापता हैं. सबसे ज्यादा तबाही शहर मारस में हुई है. यहां के फुटबॉल स्टेडियम को टेंट सिटी में तबदील कर दिया गया है, जहां हजारों की संख्या में घर नष्ट होने के कारण लोग विस्थापित हुए हैं.

हरियाणाः अस्पताल के कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू, स्वास्थ्य मंत्री बोले- मेकअप और जींस अलाऊ नहीं

हरियाणा सरकार ने अस्पताल कर्मियों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है. हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में काम करने वाले कर्मचारियों को अब विशिष्ट वर्दी के साथ ड्रेस कोड का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि वर्दी का डिजाइन लास्ट फेज में है.

Advertisement

'घबराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं', अडानी ग्रुप में निवेश पर LIC चेयरमैन का बड़ा बयान

अमेरिकी रिसर्च एजेंसी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह (Adani Group) के शेयर्स में जबरदस्त गिरावट दिख रही है. इस बीच बिजनेसमैन गौतम अडानी के नेतृत्व वाले ग्रुप में अपने निवेश को लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की तरफ से बयान आया है. LIC के चेयरमैन एम. आर. कुमार (M R Kumar) ने बिजनेस टुडे से बातचीत में कहा है कि LIC के पॉलिसी होल्डर्स और शेयर धारकों को अपने निवेश के बारे में बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है.

UP: सपा MLA इरफान सोलंकी और बिल्डर शौकत पहलवान की 20 करोड़ की संपत्ति जब्त

कानपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और बिल्डर शौकत पहलवान की 20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार (आज) को शौकत पहलवान और उसके परिवार के सदस्यों की और भी संपत्तियां जब्त की जाएंगी.

डगमगा रही है नीतीश की नाव, सरकार में शामिल होना होता तो कल ही शपथ ले लेते: प्रशांत किशोर

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की नाव डगमगा रही है. इसी के साथ प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि सरकार में अगर शामिल होना होता तो एक फोन करते और कल ही शपथ ले लेते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement