Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 फरवरी 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

कारोबारी गौतम अडानी की कंपनियों पर जारी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई हुई. इस दौरान पीठ ने कहा कि चिंता का विषय यह है कि हम भारतीय निवेशकों के अधिकारों को कैसे सुनिश्चित करें. यह जादू टोना नहीं है जिसे हम करने की योजना बना रहे हैं. हम गहराई से सोच रहे हैं. वहीं, एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने 14 फरवरी को काउ हग डे मनाने की अपील की थी. इसके बाद आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस जैसी कई विपक्षी पार्टियों ने 14 फरवरी को काउ हग डे के तौर पर मनाए जाने के फैसले का विरोध किया था, जिसके बाद अब सरकार ने इस फैसले को वापस ले लिया है. 

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

कारोबारी गौतम अडानी की कंपनियों पर जारी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई हुई. इस दौरान पीठ ने कहा कि चिंता का विषय यह है कि हम भारतीय निवेशकों के अधिकारों को कैसे सुनिश्चित करें. यह जादू टोना नहीं है जिसे हम करने की योजना बना रहे हैं. हम गहराई से सोच रहे हैं. वहीं, एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने 14 फरवरी को काउ हग डे मनाने की अपील की थी. इसके बाद आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस जैसी कई विपक्षी पार्टियों ने 14 फरवरी को काउ हग डे के तौर पर मनाए जाने के फैसले का विरोध किया था, जिसके बाद अब सरकार ने इस फैसले को वापस ले लिया है. पढ़िए शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1) 'सोच-समझकर दें अडानी पर तर्क, सीधा शेयर बाजार पर पड़ता है असर,' SC की टिप्पणी

कारोबारी गौतम अडानी की कंपनियों पर जारी हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई हुई. सेबी की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए. बेंच ने कहा- चिंता का विषय यह है कि हम भारतीय निवेशकों के अधिकारों को कैसे सुनिश्चित करें. यह जादू टोना नहीं है जिसे हम करने की योजना बना रहे हैं. हम गहराई से सोच रहे हैं.

2) हिंडनबर्ग से जंग...अडानी के लिए मैदान में Wachtell, Elon Musk के खिलाफ भी Twitter को की थी मदद!

Wachtell Lipton की स्थापना साल 1965 में वकीलों के एक छोटे से ग्रुप ने मिलकर की थी. शुरुआत में ये फर्म अपने ग्राहकों को कानूनी लड़ाई में सलाह देने का काम करती थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे इस फर्म ने अपना विस्तार किया और आज दुनिया की सबसे बड़ी Law Firms में एक है.

Advertisement

3) उज्जवला योजना में 500 रुपये में सिलिंडर, किसानों को 2000 यूनिट तक बिजली मुफ्त... बजट में गहलोत सरकार के बड़े ऐलान
 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के बजट भाषण में कई अहम बातें कहीं. उन्होंने इस दौरान कोरोना काल में जिन बच्चों के माँ बाप मर गए हैं उन्हें 18 की उम्र में आने पर सरकारी नौकरी देने की घोषणा की.

4) 14 फरवरी को अब नहीं मनेगा 'काउ हग डे', सरकार ने वापस ली अपील
 

एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने 14 फरवरी को काउ हग डे मनाने की अपील की थी. इसके बाद आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस जैसी कई विपक्षी पार्टियों ने 14 फरवरी को काउ हग डे के तौर पर मनाए जाने के फैसले का विरोध किया था, जिसके बाद अब सरकार ने इस फैसले को वापस ले लिया है.

5) फ्लाइट-ट्रेन-सड़कें सबकुछ ठप... तुर्की के बाद अब जापान में आफत
 

जापान में भारी बर्फबारी की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है. इसकी वजह से देश में तकरीबन 100 विमान सेवाओं ने उड़ान नहीं भरी. पूर्वी और मध्य जापान में 31 राजमार्गों को बंद कर दिया गया. मध्य जापान और पूर्वी जापान में बर्फबारी की वजह से दर्जनभर से अधिक ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement