केरल के वायनाड में हुई भूस्खलन की घटनाओं में अभी तक 256 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. इस्माइल हानिया की मौत के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातोल्लाह अली खामेनेई ने ईरानी सेना को इजरायल पर हमला करने का आदेश दिया है. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम को हुई जबरदस्त बारिश के बार कई इलाके जलमग्न हो गए. पेरिस ओलंपिक में भारत को एक और मेडल मिलने की उम्मीद है.आज दोपहर 1.00 बजे निशानेबाजी में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन इवेंट के फाइनल स्वप्निल कुसाले उतरने वाले हैं. पढ़ें आज की बड़ी खबरें-
ईरान लेगा इजरायल से इस्माइल हानिया की मौत का बदला... सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने लड़ाकों को दिया हमले का आदेश
हमास चीफ इस्माइल हानिया (Ismail Haniyeh) की मौत दुनियाभर में चर्चा में बनी हुई है. इजरायल ने सात अक्तूबर 2023 के हमले का बदला लेते हुए बुधवार को हानिया को मार गिराया था. जिस समय हानिया को निशाना बनाकर हमला किया गया, वह ईरान की राजधानी तेहरान में थे. ऐसे में अब ईरान ने इजरायल पर हमले का आदेश दे दिया है.न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में ईरान के तीन अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि सुप्रीम लीडर अयातोल्लाह अली खामेनेई ने ईरानी सेना को इजरायल पर हमला करने का आदेश दिया है.
वायनाड लैंडस्लाइड में अब तक 256 मौतें, अभी भी मलबे में दबे हो सकते हैं कई लोग... रेस्क्यू ऑपरेशन पर जानिए हर अपडेट
केरल के वायनाड जिले में सोमवार को हुए भूस्खलन के बाद यहां के चार गांव पूरी तरह साफ हो गए. इस प्राकृतिक आपदा के कारण अभी तक 256 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की भी खबर है और कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है.अब तक 3 हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया है. भारी बारिश के बीच कीचड़, चट्टानों और पेड़ों के बड़े-बड़े टुकड़ों की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. चूरलमाला को मुंडक्कई के बीच जो पुल ढह गया था उसे सेना के जवान फिर से बनाने में जुटे हैं जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आ सके. उम्मीद है कि आज दोपहर तक चूरलमाला को मुंडक्कई से जोड़ने वाला 190 फीट का यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा.
दिल्ली के लिए फिर आफत बनी बारिश, रातभर बरसात, सुबह भी जलमग्न सड़कें... रेंग-रेंग कर चल रहीं गाड़ियां, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली के लिए बारिश एक बार फिर आफत बनकर सामने आई है. बुधवार शाम से दिल्ली में शुरू हुई बारिश रातभर हुई, जिसके बाद सरिता विहार, दरियागंज, प्रगति मैदान और आईटीओ सहित दिल्ली के कई इलाके तालाब बन गए. इसका असर गुरुवार सुबह भी नजर आया और आज भी दिल्ली के कई इलाकों में सड़कें जलमग्न दिखीं.
भारत को मिल सकता है तीसरा मेडल... जानिए पेरिस ओलंपिक में आज का शेड्यूल
खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 2 मेडल जीत लिए हैं. यह दोनों मेडल शूटिंग में स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने ब्रॉन्ज दिलाए हैं. पहला उन्होंने सिंगल्स मुकाबले में दिलाया था. फिर चौथे दिन मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर दिलाया.मगर छठे दिन (1 अगस्त) भारत को एक और मेडल मिलने की उम्मीद है. आज दोपहर 1.00 बजे निशानेबाजी में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन इवेंट के फाइनल स्वप्निल कुसाले उतरने वाले हैं. उनके पास देश को तीसरा मेडल दिलाने का मौका है.
Rule Change: एलपीजी से क्रेडिट कार्ड तक... आज से देश में लागू हुए ये 6 बड़े बदलाव, हर घर-हर जेब पर दिखेगा असर!
जुलाई का महीना खत्म हो गया है और आज से अगस्त (August 2024) की शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही पहली तारीख से देश में कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st August) लागू हो गए हैं. ये ऐसे चेंज हैं, जो आपके घर की रसोई से लेकर आपके बैंक तक से जुड़े हुए हैं. इनमें एक ओर जहां एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) में बदलाव किया गया है, तो एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियमों (HDFC Bank Credit Card Rule Change) से लेकर फास्टैग के नए रूल (FasTag Rule Change) लागू हो गए हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 6 बड़े बदलावों के बारे में विस्तार से...
aajtak.in