Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 09 दिसंबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन महत्वपूर्ण रहा. राजनीतिक और सामाजिक दोनों ही नजरों से बड़ी घटनाएं सुर्खियां बनीं. शनिवार शाम को खबर आई कि बसपा सांसद दानिश अली को पार्टी ने निलंबित कर दिया गया है. उनके ऊपर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप है, जिसे लेकर यह कार्रवाई की गई है. वहीं, गोगामेड़ी हत्याकांड में पांच दिन बाद पहली गिरफ्तारी हुई है.

Advertisement
राहुल गांधी ने की थी दानिश अली से मुलाकात (फाइल फोटो) राहुल गांधी ने की थी दानिश अली से मुलाकात (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

आज का दिन खबरों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहा. राजनीतिक और सामाजिक दोनों ही नजरों से बड़ी घटनाएं सुर्खियां बनीं. शनिवार शाम को खबर आई कि बसपा सांसद दानिश अली को पार्टी ने निलंबित कर दिया गया है. उनके ऊपर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप है, जिसे लेकर यह कार्रवाई की गई है. वहीं, गोगामेड़ी हत्याकांड में पांच दिन बाद पहली गिरफ्तारी हुई है. इस हत्याकांड से सियासी माहौल लगातार गर्म बना हुआ है. 70 घंटे काम वाले बयान से सुर्खियों में आए उद्योगपति नारायण मूर्ति ने फिर से इससे संबंधित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, मैंने खुद 80-90 घंटे काम किया है. जानें 9 दिसंबर शनिवार की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

1. सांसद दानिश अली को मायावती ने पार्टी से किया निलंबित, कांग्रेस से नजदीकी बनी वजह! 

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया. बसपा सांसद दानिश अली को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. दानिश अली जिस तरीके से संसद में कांग्रेस के साथ खड़े नजर आए, सामने आ रहा है यही बात कार्रवाई की सबसे बड़ी वजह बनी है.

2. गोगामेड़ी हत्याकांड में 5 दिन बाद हुई पहली गिरफ्तारी, शूटर नितिन फौजी से ये है कनेक्शन

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है. पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि गोगामेड़ी हत्याकांड के साजिशकर्ताओं में शामिल एक आरोपी रामवीर को अरेस्ट किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी रामवीर ने ही नितिन फौजी के लिए जयपुर में सारे इंतजाम किए थे.

Advertisement

3. 'मैंने खुद किया 85-90 घंटे काम'... 70 घंटे वाले बयान के बाद फिर बोले नारायण मूर्ति

इंफोसिस के संस्‍थापक (Infosys Founder) नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) हफ्ते में 70 घंटे काम वाले अपने बयान पर कायम हैं. उन्‍होंने कहा कि अगर गरी‍बी दूर करनी है तो ज्‍यादा काम करना एकमात्र तरीका है. उन्‍होंने आगे कहा कि वे खुद हफ्ते में 85-90 घंटे तक काम करते थे, जो समय की बर्बादी नहीं है. उन्‍होंने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि भारतीय युवाओं को कम से कम 70 घंटे तो काम करना ही चाहिए.

4. BJP को वोट देने पर देवर ने पीटा, अब महिला से मिलकर बोले CM शिवराज- मेरी बहन चिंता मत करना...

मध्य प्रदेश में शानदार जीत दर्ज करने वाली बीजेोपी अब मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर मंथन में जुटी है. इस रेस में कई नामों की चर्चा है. शिवराज सिंह भी इस पद के मुख्य दावेदारों में शामिल हैं. शिवराज सिंह चौहान लोगों के बीच जाकर बड़ी जीत दिलाने की बधाई दे रहे हैं. इस बीच उन्होंने बीजेपी को वोट देने वाली एक मुस्लिम महिला से मुलाकात की, जिसे उसका परिवार प्रताड़ित कर रहा है.

5. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर कसने लगा शिकंजा, चौतरफा चोट कर रही है सरकार

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को कभी जान से मारने की धमकी देकर सुर्खियों में आया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अब कुख्यात हो चुका है. वो भले ही जेल में बंद है, लेकिन उसके गैंग के गुर्गे लगातार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. ज्यादार बड़ी वारदातों के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होता है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला से लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या तक की जिम्मेदारी लेने वाले इस गैंग के गुर्गे कनाडा और अमेरिका में बैठे हुए हैं. वहीं से सोशल मीडिया और ऐप्स के जरिए युवाओं को बरगला कर अपने गैंग में शामिल कर रहे हैं. उनसे अपने टारगेट पर फायरिंग करवा रहे हैं. लेकिन अब इन सबकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement