Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 08 दिसंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 08 दिसंबर 2024 की खबरें और समाचार: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसी खबरें सामने आई हैं कि दमिश्क से भागने की कोशिश के दौरान जिस विमान में वह सवार थे, वह क्रैश हो गया या विद्रोहियों द्वारा मार गिराया गया. शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने आज फिर दिल्ली कूच की कोशिश की. 101 किसानों का जत्था आगे बढ़ा, लेकिन हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली के लिए पैदल मार्च स्थगित कर दिया.

Advertisement
सीरिया में 13 साल के गृह युद्ध का अंत सीरिया में 13 साल के गृह युद्ध का अंत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसी खबरें सामने आई हैं कि दमिश्क से भागने की कोशिश के दौरान जिस विमान में वह सवार थे, वह क्रैश हो गया या विद्रोहियों द्वारा मार गिराया गया. शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने आज फिर दिल्ली कूच की कोशिश की. 101 किसानों का जत्था आगे बढ़ा, लेकिन हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली के लिए पैदल मार्च स्थगित कर दिया. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में अब भारत में भी प्रदर्शन होने लगे हैं. रविवार दोपहर को साल्ट लेक में कोलकाता-ढाका अंतर्राष्ट्रीय बस टर्मिनस पर बंगाली हिंदू संरक्षण संघ ने पारंपरिक बांग्लादेशी जामदानी साड़ियों को जलाया. पढ़िए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

क्या प्लेन क्रैश में मारे गए राष्ट्रपति असद? जिस फ्लाइट से सीरिया छोड़कर भागे वो रडार से गायब

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसी खबरें सामने आई हैं कि दमिश्क से भागने की कोशिश के दौरान जिस विमान में वह सवार थे, वह क्रैश हो गया या विद्रोहियों द्वारा मार गिराया गया. ओपन-सोर्स डेटा ट्रैकर Flightradar24.com के मुताबिक, दमिश्क हवाई अड्डे से एक सीरियन एयर फ्लाइट ने उड़ान भरी. यह विमान Ilyushin Il-76T मॉडल का था और शुरू में सीरिया के तटीय क्षेत्र की ओर जा रहा था.

वो विद्रोही जिसने सीरिया में सत्ता पलट दी, जानिए कौन है असद का राज खत्म करने वाला अबु मोहम्मद अल-जुलानी

सीरिया में पिछले हफ्ते हालात अचानक बदल गए. इसके बाद देखते ही देखते विद्रोहियों ने दमिश्क पर कब्जा कर लिया और राष्ट्रपति बशर अल-असद के 24 साल के लंबे शासन का अंत कर दिया. इस अभियान की कमान संभालने वाले शख्स हैं अबु मोहम्मद अल-जुलानी. जुलानी का नाम पहले भी काफी सुर्खियों में रहा है. वो 1982 में सऊदी अरब में पैदा हुए. उनके पिता पेट्रोलियम इंजीनियर थे. बचपन में सात साल तक सऊदी अरब में रहे, फिर उनका परिवार सीरिया लौट आया.

Advertisement

'फूल बरसाने के बाद पुलिस ने चलाईं रबर की गोलियां', पंढेर बोले- कल बताएंगे आगे का प्लान

शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने आज फिर दिल्ली कूच की कोशिश की. 101 किसानों का जत्था आगे बढ़ा, लेकिन हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली के लिए पैदल मार्च स्थगित कर दिया. पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि कम से कम 8 किसान घायल हुए हैं और उनमें से एक को चंडीगढ़ पीजीआई ले जाया गया है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हमने 'जत्था' (101 किसानों का समूह) वापस बुला लिया है.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा का कोलकाता में विरोध, ढाका की जामदानी साड़ियों को जलाया, VIDEO

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में अब भारत में भी प्रदर्शन होने लगे हैं. रविवार दोपहर को साल्ट लेक में कोलकाता-ढाका अंतर्राष्ट्रीय बस टर्मिनस पर बंगाली हिंदू संरक्षण संघ ने पारंपरिक बांग्लादेशी जामदानी साड़ियों को जलाया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने करुणामयी बस स्टैंड पर खड़ी बांग्लादेश जाने वाली बसों के आसपास विरोध प्रदर्शन किया.

'पूरी दुनिया कर रही बैलट पेपर का इस्तेमाल, हम क्यों EVM से करा रहे चुनाव?' बोले शरद पवार

एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ईवीएम को लेकर चल रहे विवाद के बीच सोलापुर के मर्करवाडी पहुंचे. यह वही गांव है, जहां ईवीएम वोटों के खिलाफ एक मॉक-पोल आयोजित की गई थी, जिसमें लोग बैलट से मतदान करना चाहते थे. इससे वे यह सुनिश्चित करने की कोशिश में थे कि एनसीपी (एसपी) के उम्मीदवार को ईवीएम में मिले वोटों से ज्यादा वोट मिले हो सकते हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया था, और ऐसा करने वालों पर मामले दर्ज किए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement