Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 06 सितंबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

मोदी सरकार ने अगले हफ्ते संसद का विशेष सत्र बुलाया है. विपक्ष में इसको लेकर हलचल है. विपक्षी दलों में कंफ्यूजन है कि इस विशेष सत्र में किस बात पर चर्चा होगी. सरकार की तरफ से अब तक ये साफ नहीं किया गया है. वहीं, बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' का नाम बदलकर 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' कर दिया है. नाम में हुआ ये बड़ा बदलाव उस वक्त किया गया है जब पूरे देश में भारत vs INDIA की बहस हो रही है.

Advertisement
दिल्ली मेट्रो दिल्ली मेट्रो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

मोदी सरकार ने अगले हफ्ते संसद का विशेष सत्र बुलाया है. विपक्ष में इसको लेकर हलचल है. विपक्षी दलों में कंफ्यूजन है कि इस विशेष सत्र में किस बात पर चर्चा होगी. सरकार की तरफ से अब तक ये साफ नहीं किया गया है. वहीं, बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' का नाम बदलकर 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' कर दिया है. नाम में हुआ ये बड़ा बदलाव उस वक्त किया गया है जब पूरे देश में भारत vs INDIA की बहस हो रही है. जानिए 06 सितंबर की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

1) एक देश-एक चुनाव या भारत होगा INDIA का नाम... PM मोदी का 'विशेष' प्लान क्या? विपक्ष इन 5 मुद्दों में कन्फ्यूज

मोदी सरकार ने अगले हफ्ते संसद का विशेष सत्र बुलाया है. विपक्ष में इसको लेकर हलचल है. विपक्षी दलों में कंफ्यूजन है कि इस विशेष सत्र में किस बात पर चर्चा होगी. सरकार की तरफ से अब तक ये साफ नहीं किया गया है.

2) जी-20 समिट: 8 से 10 सितंबर के बीच मेट्रो टाइमिंग में बदलाव , ट्रेन में चढ़ने से पहले जान लें ये बातें

जी-20 समिट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस दौरान आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. साथ ही, मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी गाइडलाइंस जारी हुई हैं. आइए जानते हैं मेट्रो को लेकर क्या है अपडेट.

Advertisement

3) भारत vs INDIA की बहस के बीच अक्षय कुमार का बड़ा फैसला, बदला फिल्म का नाम

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' का नाम बदलकर 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' कर दिया है. नाम में हुआ ये बड़ा बदलाव उस वक्त किया गया है जब पूरे देश में भारत vs INDIA की बहस हो रही है.

4) सुभाष चंद्र बोस के पोते का BJP से मोहभंग, दिया इस्तीफा, INDIA बनाम भारत के मुद्दे पर कही ये बात

भारतीय जनता पार्टी में 7 साल पहले 2016 में शामिल हुए सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र बोस ने पार्टी से इस्तीफा देकर अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. पिछले कुछ दिनों में उन्होंने लागातार बीजेपी की कई नीतियों की आलोचना की है. उन्होंने इंडिया बनाव भारत को लेकर भी बयान दिया था.

5) MP: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा और बढ़ाई गई, कथा में तैनात रहेंगे 1000 से ज्यादा पुलिस के जवान, QRF भी शामिल

MP के सागर जिले में हो रही तीन दिवसीय कथा के कार्यक्रम में धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा के साथ पंडाल में भी सिक्योरिटी के खास इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान 1000 से अधिक पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, जिसमें क्विक रिस्पॉन्स फोर्स (QRF) को भी शामिल किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement