छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में राज्य पुलिस की एक यूनिट के 8 जवान शहीद हो गए. दूसरी तरफ चीन में फैला HMPV वायरस अब भारत में भी लोगों की टेंशन बढ़ा रहा है. गुजरात और कर्नाटक में इसके मामले सामने आए हैं. हालांकि जानकारी मिली है कि कोलकाता में HMPV का एक मामला नवंबर में सामने आया था. राजस्थान में एक और भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. पुलिस ने पेपर सॉल्व कराने वाले गैंग के 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं मुंबई पुलिस ने सोमवार को बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में 26 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की. खबर है कि बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि जेल में भी उनका अनशन जारी रहेगा. पढ़िए सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में राज्य पुलिस की एक यूनिट के 8 जवान शहीद हो गए. ये जवान डीआरजी या डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड का हिस्सा थे, जिन्हें एंटी-नक्सल ऑपरेशन से लौटने के दौरान निशाना बनाया गया. इस टीम का गठन ही खासतौर पर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन करने के लिए किया गया था. सालों पहले जब छत्तीसगढ़ सरकार को लगा कि सुरक्षा बल माओवादियों का सफाया करने के लिए काफी नहीं हैं, तो डीआरजी के रूप में राज्य पुलिस में एक नई यूनिट बनाई गई थी.
कर्नाटक, गुजरात, बंगाल... अब तक HMPV के 4 मामले आए सामने, अलर्ट पर राज्य सरकारें
चीन में फैला HMPV वायरस अब भारत में भी लोगों की टेंशन बढ़ा रहा है. गुजरात और कर्नाटक में इसके मामले सामने आए हैं. हालांकि जानकारी मिली है कि कोलकाता में HMPV का एक मामला नवंबर में सामने आया था. एक छह महीने का बच्चा वायरस से संक्रमित था जिसे कुछ दिनों बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. लेकिन ताजा मामले चिंताजनक हैं. बेंगलुरु में एक साथ तीन महीने और आठ महीने के दो बच्चों में HMPV के दो केस मिले हैं.
राजस्थान में एग्री ट्रेनी भर्ती पेपर लीक, स्क्रीन शेयर कर कराई थी चीटिंग, 14 अरेस्ट
राजस्थान में एक और भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. पुलिस ने पेपर सॉल्व कराने वाले गैंग के 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. यहां नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. एसओजी के सहयोग से जयपुर पुलिस ने नकल कराते हुए 14 युवकों को गिरफ्तार किया है.
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: मुंबई पुलिस ने दायर की चार्जशीट, अनमोल बिश्नोई समेत 26 आरोपियों के नाम
मुंबई पुलिस ने सोमवार को बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में 26 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में मकोका (MCOCA) लगाया था इसलिए चार्जशीट, जो अभी मुंबई सेशन कोर्ट में दाखिल है, उसे स्पेशल मकोका कोर्ट में भेजा जाएगा.
बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि जेल में भी उनका अनशन जारी रहेगा. बता दें कि सोमवार की सुबह करीब चार बजे भारी संख्या में गांधी मैदान पहुंची पुलिस उन्हें धरना स्थल से उठाकर अपने साथ ले गई थी. बेल बॉन्ड भरने से इनकार करने के बाद अब कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
aajtak.in