वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में आज सर्वे का तीसरा दिन है. कल शनिवार को हुए सर्वे में ASI की टीम ने स्वास्तिक और त्रिशूल की वीडियोग्राफी की थी. वहीं, नूंह हिंसा में सामने आया है कि वहां साइबर थाने पर हुआ हमला सुनियोजित था. उपद्रवी फ्रॉड के सबूत मिटाना चाहते थे. पढ़ें, रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. साफ किया गया तहखाना, लगाए गए एग्जॉस्ट, आज से ज्ञानवापी में अगले राउंड का सर्वे
यूपी के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे आज लगातार तीसरे दिन शुरू होने वाला है. सर्वे के लिए 42 लोगों की टीम ज्ञानवापी परिसर पहुंच चुकी है. यह टीम 4 अलग-अलग हिस्सों में बंटकर सर्वे को अंजाम देगी. आज का सर्वे बाकी दो दिनों से काफी अलग होने वाला है.
2. 'राहुल गांधी की 24 घंटे में संसद सदस्यता गई, कठेरिया पर फैसला कब?' दिग्विजय का स्पीकर से सवाल
बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया को दोषी ठहराए जाने के बाद कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि स्पीकर ने सूरत की सेशन कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी को 24 घंटे के भीतर अयोग्य घोषित कर दिया था, अब यह देखना होगा कि कठेरिया पर कोई फैसला जाता है या नहीं?
हरियाणा सरकार ने कहा है कि साइबर पुलिस थाने पर किया गया हमला सुनियोजित था. हरियाणा पुलिस का दावा है कि यह हमला अप्रैल माह में साइबर अपराधियों पर हुई छापेमारी के बाद जुटाए गए सबूतों को मिटाने के लिए किया गया था.
4. चंदा कोचर के एक फैसले से ICICI बैंक को 1,033 करोड़ का नुकसान: सीबीआई
साल 2009 में जब कोचर ने ICICI की कमान संभाली थी, उस समय पूरी दुनिया आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही थी. 10 हजार से अधिक पन्नों की चार्जशीट में केंद्रीय एजेंसी ने चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वेणुगोपाल धूत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
5. सिंगर फरमानी नाज के चचेरे भाई की हत्या, चाकुओं से गोदकर फरार हुए तीन बदमाश
मुजफ्फरनगर में सिंगर फरमानी नाज के चचेरे भाई की तीन बाइक सवार बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर डाली. फिर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. तीनों फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है.
aajtak.in