Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 04 जून, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 4 जून, 2024 की खबरें और समाचार: लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में अब तक (खबर लिखे जाने तक) बीजेपी नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन 261 सीटों पर आगे चल रहा है तो इंडिया ब्लॉक 191 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

Advertisement
PM नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फाइल फोटो) PM नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • ,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में अब तक (खबर लिखे जाने तक) बीजेपी नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन 261 सीटों पर आगे चल रहा है तो इंडिया ब्लॉक 191 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं, जहां से देश की सियासत के बड़े चेहरे चुनावी मैदान में हैं. देश भर की 51 हॉट सीटें ऐसी भी हैं, जिनके नतीजों पर पूरी देश की निगाहें टिकी हुई हैं. छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. इनमें एक दंपति भी शामिल है. इन पर कुल 17 लाख रुपये का इनाम था. झारखंड की राजधानी रांची के एक स्पा सेंटर में पुलिस ने छापा मारा. जहां देह व्यापार के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया.

Advertisement

1. UP Lok Sabha Election Result Live: यूपी की 80 सीटों का एक साथ यहां देखें रुझान, कहां से कौन है आगे और पीछे

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. पिछले दो आम चुनावों में बीजेपी ने एकतरफा प्रदर्शन किया. जहां 2014 में बीजेपी ने 71 सीटें जीती थीं, वहीं 2019 में 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वोटों की गिनती शुरू होते ही हम आपको यूपी की हर सीट के बारे में बताएंगे कि किस पार्टी का उम्मीदवार आगे चल रहा है और किसका पीछे.यूपी में कई हाई प्रोफाइल सीटें भी हैं, जिन पर देश की सियासत के बड़े चेहरे मैदान में उतरे हैं.

2. Lok Sabha Chunav Results 2024: हैदराबाद से आगे चल रहे असदुद्दीन ओवैसी... देखें 51 हॉट सीटों में कौन किस पर भारी

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024 की 'जंग' अब फैसले की घड़ी पर आ पहुंची है. 46 दिनों तक चली इस पूरी प्रक्रिया में आज (4 जून) यह तय होने जा रहा है कि देश की जनता ने अगले 5 साल सत्ता के सिंहासन पर काबिज होने के लिए किसे चुना है. वैसे तो आज देश की 543 सीटों पर चुनावी नतीजों का ऐलान हो रहा है, लेकिन इनमें 51 हॉट सीटें ऐसी भी हैं, जिनके नतीजों पर पूरी देश की निगाहें टिकी हुई हैं.

3. 'मोदी जीते तो पाकिस्तान...', चुनाव नतीजों से पहले क्या बोले पूर्व PAK राजनयिक

मंगलवार, 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ रहे हैं. इससे पहले विभिन्न एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि भाजपा प्रचंड बहुमत से एक बार फिर सत्ता में आ रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. लोकसभा चुनाव और एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर पाकिस्तान में भी काफी चर्चा है.

4. Chhattisgarh: सुकमा में 17 लाख के इनामी 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, CM ने दी ये प्रतिक्रिया

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. इनमें एक दंपति भी शामिल है. इन पर कुल 17 लाख रुपये का इनाम था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने कहा कि वे अमानवीय और खोखली माओवादी विचारधारा से निराश हैं. वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट उनका स्वागत किया है.

Advertisement

5. Ranchi: स्पा सेंटर में तीन थाईलैंड की लड़कियों को देखकर दंग रह गई पुलिस, जिस्मफरोशी के धंधे में 14 अरेस्ट

झारखंड की राजधानी रांची के एक स्पा सेंटर में पुलिस ने छापा मारा. जहां देह व्यापार के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया. बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में स्पा का मालिक, कर्मचारी और कुछ ग्राहक हैं. छापेमारी के दौरान मौके से पुलिस को तीन थाईलैंड की युवतियां भी मिली. जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई, मौके से पुलिस को कैश, दस्तावेज और मोबाइल फोन बरामद किए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement