कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है. दिल्ली में अब 19 किलो के एलपीजी की कीमत 1,773 रुपये से बढ़कर 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सीएम शिंदे ने कांग्रेस के विधायकों के शामिल होने पर कहा कि अभी फुल हो गया है. शरद पवार और अजित पवार के मामले में अयोग्यता याचिकाओं पर निर्णय लेने में स्पीकर को कितना समय लग सकता है? मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल में रखने के लिए कानूनी लड़ाई में 55 लाख रुपये खर्च हुए थे, जिनकी वसूली के लिए कैप्टन अमरिंदर और सुखजिंदर सिंह रंधावा को नोटिस भेज दिया गया है.
1- बड़ा झटका: 19 किलो वाला कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ महंगा... दिल्ली में अब इतनी हुई कीमत
आमतौर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों में संशोधन करती हैं. 1 जुलाई 2023 को इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया था, लेकिन तीन दिन बाद आज मंगलवार को कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा करते हुए बड़ा झटका दिया है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है.
2- 'अभी फुल हो गया है...', कांग्रेस विधायकों के सरकार में शामिल होने की चर्चा पर बोले CM एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सोमवार शाम को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हम इस सरकार को बाला साहेब और आनंद दिघे के आदर्शों पर चला रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों से जो काम लंबित थे, उन्हें हमारी सरकार में गति दी गई. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस विधायकों के सरकार में शामिल होने की चर्चाओं का खंडन किया.
3- शरद पवार बनाम अजित के 'पावर शो' में कितनी अहम है स्पीकर और सुप्रीम कोर्ट की भूमिका?
शरद पवार ने एक्शन लेते हुए प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. साथ ही अजित पवार समेत उन 9 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर कर दी है, जिन्होंने शिंदे सरकार में मंत्रीपद की शपथ ली है. ऐसे में सवाल उठता है कि अयोग्यता याचिकाओं पर निर्णय लेने में स्पीकर को कितना समय लग सकता है?
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को राज्य की जेल में रखने के लिए 55 लाख रुपये की कानूनी फीस पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा से वसूलने की बात कही थी. सोमवार को पंजाब सरकार की ओर से अमरिंदर सिंह और रंधावा को वसूली का नोटिस भेज दिया गया.
5- कब होगा DERC चेयरमैन का शपथग्रहण? दिल्ली सरकार और LG के बीच नया विवाद, सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
दिल्ली सरकार और एलजी के बीच DERC चेयरमैन को लेकर विवाद चल रहा है. दरअसल एलजी लगातार दिल्ली सरकार पर चेयरमैन की शपथग्रहण के लिए दबाव बना रहे हैं, जबकि ऊर्जा मंत्री लगातार इसे टाल रहे हैं. बीते सोमवार को एलजी ने सीएम केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर सलाह दी है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में भी आज सुनवाई होनी है.
aajtak.in