Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 02 अगस्त 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 02 अगस्त 2023 की खबरें और समाचार: हरियाणा के मेवात-नूंह में सोमवार को शुरू हुई हिंसा गुरुग्राम तक पहुंच गई. भीड़ ने मंगलवार देर रात यहां मस्जिद पर हमला करके मौलवी की हत्या कर दी. इतना ही नहीं दुकानों को भी आग के हवाले किया गया. पति से विवाद के चलते सुर्खियों में रहीं SDM ज्योति मौर्य के खिलाफ नियुक्ति विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
हरियाणा के नूंह में हिंसा में अब तक 5 लोगों की मौत हरियाणा के नूंह में हिंसा में अब तक 5 लोगों की मौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

हरियाणा के मेवात-नूंह में सोमवार को शुरू हुई हिंसा गुरुग्राम तक पहुंच गई. भीड़ ने मंगलवार देर रात यहां मस्जिद पर हमला करके मौलवी की हत्या कर दी. इतना ही नहीं दुकानों को भी आग के हवाले किया गया. पति से विवाद के चलते सुर्खियों में रहीं SDM ज्योति मौर्य के खिलाफ नियुक्ति विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं. सीमा हैदर और सचिन मीणा को गुजरात के एक कारोबारी ने नौकरी का ऑफर दिया है. कारोबारी की तरफ से कहा गया है कि दोनों को पचास-पचास हजार रुपये महीने की सैलरी पर नौकरी दी जाएगी. पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1- 29 FIR, 116 गिरफ्तार, मेवात हिंसा के बाद गुरुग्राम में RAF का फ्लैग मार्च, दिल्ली, यूपी से राजस्थान तक अलर्ट
 

हरियाणा के मेवात-नूंह में सोमवार को शुरू हुई हिंसा गुरुग्राम तक पहुंच गई. भीड़ ने मंगलवार देर रात यहां मस्जिद पर हमला करके मौलवी की हत्या कर दी. इतना ही नहीं दुकानों को भी आग के हवाले किया गया. हिंसा में अब तक दो होमगार्ड समेत 5 लोगों की मौत हो गई. नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया. हिंसा पर काबू पाने के लिए अर्धसैनिक बलों की 20 टुकड़ियों को तैनात किया गया है. नूंह, पलवल, मानेसर, सोहाना और पटौदी में इंटरनेट बंद कर दिया गया. 

2- ODI World Cup 2023 Schedule: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए वर्ल्ड कप में बड़ा बदलाव! इन 6 मैचों के शेड्यूल बदलेंगे


इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच रहने वाला है. यह महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना था. मगर खबर आ रही है कि इस मैच की तारीख बदली दी गई है. साथ ही वर्ल्ड कप के शेड्यूल में और भी बड़े बदलाव होंगे. 

3- मुश्किल में SDM ज्योति मौर्य, पति आलोक की शिकायत पर नियुक्ति विभाग ने की जांच शुरू, जानें पूरा मामला
 

Advertisement

पति से विवाद के चलते सुर्खियों में रहीं SDM ज्योति मौर्य (PCS Jyoti Maurya) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. नियुक्ति विभाग ने उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. दरअसल, ज्योति के पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) ने अनियमित लेनदेन संबंधी शिकायतें की हैं. इस पूरे मामले की जांच प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत करेंगे. आदेश मिलते ही पंत ने अपने स्तर से जांच के लिए कमेटी का गठन भी कर दिया है.

4- 1 लाख की सैलरी, फिल्म का ऑफर और यूट्यूब से कमाई... सचिन-सीमा की तो लग गई लॉटरी!
 
सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी भारत से लेकर पाकिस्तान तक में खूब सुर्खियां बटोर रही है. इसी बीच दोनों को तीन-तीन गुड न्यूज मिली हैं. एक गुजराती कारोबारी ने दोनों को 50-50 हजार प्रति माह नौकरी का ऑफर दिया है. एक मूवी डायरेक्टर ने भी उन्हें फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है. तो वहीं दोनों के यूट्यूब चैनल में भी सब्सक्राइबर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

5- Train Firing: ट्रेन में शूटआउट को अंजाम देने वाला RPF जवान जांच में नहीं कर रहा सहयोग, पूछताछ के दौरान लगाए नारे


जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन में अपने सीनियर और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या करने वाले आरपीएफ कांस्टेबल चेतन को सात दिन की राजकीय रेलवे पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है, लेकिन वह पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement