Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 01 जून, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 1 जून, 2024 की खबरें और समाचार: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत आज 8 प्रदेशों की 57 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. पुणे पोर्श कार हादसे मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपी की मां को भी गिरफ्तार कर लिया है. आज शाम 5 बजे से आजतक पर सबसे सटीक एग्जिट पोल नतीजे दिखाए जाएंगे.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर में आज 8 प्रदेशों की 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.इस चरण में पीएम मोदी समेत कई दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में लॉक होगी. पुणे पोर्श कांड के नाबालिग आरोपी की मां को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसने ब्लड सैंपल की अदला-बदली कर दी थी. महीने के पहले दिन वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई है.आज शाम 5 बजे से आजतक पर सबसे सटीक एग्जिट पोल नतीजे दिखाए जाएंगे. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

बंगाल में वोटिंग के दौरान हंगामा, भीड़ ने EVM और VVPAT मशीन तालाब में डाला
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में शनिवार को सात राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है. जिन सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, उसमें पंजाब और यूपी की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 9 सीटें, बिहार की 8 सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें, झारखंड की 3 सीट और एक चंडीगढ़ सीट शामिल है.

Advertisement

Pune Porsche Accident: नाबालिग आरोपी की मां भी गिरफ्तार, बेटे को बचाने के लिए बदल दिए थे ब्लड सैंपल
पुणे पोर्श कार हादसे में क्राइम ब्रांच ने एक्शन लेते हुए नाबालिग आरोपी की मां को भी अरेस्ट कर लिया है और आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. नाबालिग आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल ने बेटे के ब्लड सैंपल से ना केवल छेड़छाड़ की थी बल्कि इसे बदल भी दिया था. जैसे ही यह खबर सामने आई तो शिवानी अंडरग्राउंड हो गई. फाइनली पुणे पुलिस ने उसे खोज निकाला है. वह कल रात मुंबई से पुणे आई थी. गिरफ्तारी की औपचारिकताएं जल्द ही पूरी होंगी.

महीने की शुरुआत में खुशखबरी... सस्ता हुआ LPG Cylinder, दिल्ली से चेन्नई तक ये हैं नए रेट
आज देश में जारी लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग (Loksabha Election Voting) हो रही है और आने वाली 4 जून को इलेक्शन रिजल्ट आने वाले हैं. लेकिन चुनावी नतीजों के आने से पहले ही महंगाई के मोर्च पर एक बड़ी राहत मिली है. 1 जून 2024 से देश में एलपीजी सिलेंडर सस्ता (LPG Cylinder Price Cut) हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर बड़ी कटौती की है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, 19 किलोग्राम वाले LPG Cylinder Price में संशोधन कर इन्हें घटा दिया है. आइए जानते हैं दिल्ली से मुंबई तक नए रेट...

Advertisement

एग्जिट पोल डिबेट में हिस्सा नहीं लेगी कांग्रेस, अमित शाह बोले- उन्हें पता है कि वो हार रहे हैं
लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग आज होने जा रही है. वोटिंग खत्म होने के बाद शाम को एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे. लेकिन कांग्रेस ने फैसला लिया है कि टीवी चैनल पर एग्जिट पोल पर होने वाली डिबेट में वे हिस्सा नहीं लेंगे. कांग्रेस के इस फैसले पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुटकी ली है.

Hardik Pandya Net Worth: नताशा को देनी पड़ेगी 70% प्रॉपर्टी? फिर हार्दिक पंड्या का क्या होगा... जानिए कुल कितनी है संपत्ति
 भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों का तलाक हो सकता है. इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि अगर इन दोनों का तलाक होता है तो हार्दिक को अपनी 70 फीसदी प्रॉपर्टी नताशा को देना पड़ सकता है. हालांकि ये खबर मीडिया रिपोर्ट पर आधारित है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement