Advertisement

Breaking News in Hindi, 01 January 2022 के मुख्य खबर और समाचार: नए साल पर खूब फोड़े गए पटाखे, कोलकाता में बढ़ा प्रदूषण

aajtak.in | नई दिल्ली | 01 जनवरी 2022, 7:43 PM IST

आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 01 जनवरी 2022 की खबरें और समाचार: नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी भवन में हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 12 श्रद्धालुओं के मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 15 घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए नारायणा अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसमें दो की हालत गंभीर है, जबकि 4 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. इधर, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने अपने चुनावी वादे में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है.

हाइलाइट्स

  • वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़
  • अब तक 12 श्रद्धालुओं की मौत
  • प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
  • पीएम मोदी, राहुल गांधी ने दुख जताया

आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 01 जनवरी 2022 की खबरें और समाचार: कटरा स्थित भवन क्षेत्र में घटना रात करीब 2.45 बजे हुई थी. गेट नंबर-3 के पास ये हादसा हुआ था. नए साल के मौके पर शाम से ही भारी संख्या में लोग जुटने लगे थे. पुलिस के मुताबिक, भवन क्षेत्र में दर्शन के लिए पहुंचे कुछ लोगों में आपस में बहस हो गई थी, जिसके बाद वहां धक्का-मुक्की शुरू हो गई और देखते ही देखते हालात बिगड़े और भगदड़ मच गई. इस हादसे जुड़े सभी अपडेट्स और देश दुनिया की दूसरी हलचल जानने के लिए बने रहें aajtak.in पर.

7:43 PM (3 वर्ष पहले)

बंगाल सरकार में विद्युत और खेल मंत्री अरूप विश्वास कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- sudhanshu maheshwari

बंगाल सरकार में विद्युत और खेल मंत्री अरूप विश्वास भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोविड पॉजिटिव आने के बाद अरूप विश्वास को वुडलैंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. मंत्री के हल्के सिम्टम हैं. 

7:08 PM (3 वर्ष पहले)

कश्मीर में भूकंप के झटके

Posted by :- sudhanshu maheshwari

जम्मू कश्मीर में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है. इस भूकंप का एपीसेंटर अफगानिस्तान-तजाकिस्तान बॉर्डर बताया जा रहा है.

6:20 PM (3 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में ओमिक्रॉन के चार नए मामले

Posted by :- sudhanshu maheshwari

उत्तराखंड में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं. पहाड़ी राज्य में आज इस नए वैरिएंट के चार नए केस सामने आ गए हैं. प्रशासन ने इस वजह से अब 13 जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है और लोगों से भी कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने की अपील हो रही है.

5:10 PM (3 वर्ष पहले)

कोलकाता में बढ़ा प्रदूषण

Posted by :- sudhanshu maheshwari

कोलकाता में नए साल का स्वागत प्रदूषण के साथ हुआ है. जश्न के नाम कोलकाता में इतने पटाखे फोड़े गए कि वहां की हवा अब Poor कैटेगरी में पहुंच गई है. अधिकारियों के मुताबिक लोगों को पटाखे ना जलाने के लिए कहा गया था, लेकिन हर क्षेत्र में सभी को रोकना मुमकिन नहीं था.

 

 

Advertisement
4:38 PM (3 वर्ष पहले)

औली में दो पर्यटकों की मौत

Posted by :- sudhanshu maheshwari

जोशीमठ औली के गौरसो बुग्याल इलाके में दो पर्यटकों के शव मिले हैं. वन विभाग और एसडीआरएफ जोशीमठ पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है. बताया जा रहा है कि इन दोनों लोगों की मौत ठंड की वजह से हुई है. अभी तक इन पर्यटकों की पहचान नहीं हो पाई है.

3:57 PM (3 वर्ष पहले)

सभी घायल तीर्थयात्री खतरे से बाहरः मुख्य सचिव

Posted by :- Tirupati Srivastava

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के बाद घायलों की स्थिति जानने के लिए जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता माता वैष्णो देवी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि सभी घायल तीर्थयात्री खतरे से बाहर हैं. हमने खामियों की जांच के आदेश दिए हैं. तीर्थस्थल पर ऐसी घटना 3 दशक से अधिक समय के बाद हुई है. पिछली बार ऐसी घटना 80 के दशक में हुई थी.

3:10 PM (3 वर्ष पहले)

न्यू ईयर की रात दिल्ली में हुए चालान

Posted by :- Tirupati Srivastava

31 दिसंबर की शाम दिल्ली पुलिस की तमाम सख्ती के बावजूद लोगों ने नियमों की अनदेखी की. इस दौरान कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 48 लोगों का चालान ट्रिपल राइडिंग के लिए किया, जबकि 370 लोग बिना हेलमेट के बाइक चलाते पाए गए. 103 का रैश ड्राइविंग का चालान किया गया है. वहीं, 36 लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए. इस एक्शन पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि नाइट कर्फ्यू के बावजूद कुछ लोग नियमों की अनदेखी कर रहे थे. 
 

2:57 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई NCB टीम ने गोवा में की छापेमारी

Posted by :- Tirupati Srivastava

नए साल के मौके पर मुंबई NCB की टीम ने गोवा में कई जगहों पर छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक, गोवा के लोकल और विदेशी ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ कर कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

2:03 PM (3 वर्ष पहले)

चुनाव से पहले अखिलेश का बड़ा ऐलान

Posted by :- Tirupati Srivastava

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने अपने चुनावी वादे में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है. इसके अलावा किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त मिलेगी. 

Advertisement
2:02 PM (3 वर्ष पहले)

भिवानी में पहाड़ दरकने से एक की मौत, करीब 20 घायल

Posted by :- Tirupati Srivastava

हरियाणा के भिवानी जिले में नए साल पर बड़ा हादसा हो गया. यहां पहाड़ दरकने (Mountain Cracking) से 8 से 10 वाहन दब गए. करीब 15 से 20 लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है. वहीं तीन लोगों को निकाल लिया गया है. एक की मौत की पुष्टि हो चुकी है. 

11:10 AM (3 वर्ष पहले)

वैष्णो देवी की यात्रा दोबारा शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

भगदड़ का मामला सामान्य होने के बाद वैष्णो देवी की यात्रा दोबारा शुरू कर दी गई है. मामले की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित की गई है.

11:09 AM (3 वर्ष पहले)

चश्मदीदों ने कहा- नहीं हो रही थी पर्ची चेक

Posted by :- Tirupati Srivastava

चश्मदीदों का कहना है कि तय संख्या से ज्यादा लोगों को अंदर प्रवेश के लिए जरूरी पर्ची दी गई जिसके चलते वहां भीड़ हो गई. कई चश्मदीदों ने ये भी दावा किया है कि रास्ते में कहीं भी पर्ची की चेकिंग नहीं हो रही थी. वहीं, प्रशासन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भीड़ ज्यादा थी और इसी दौरान वहां दो समूहों के बीच बहस और उसके बाद धक्का-मुक्की हो गई जिससे भगदड़ मची और हादसा हुआ. 

11:07 AM (3 वर्ष पहले)

हादसे में मारे गए मृतकों की सूची

Posted by :- Tirupati Srivastava

 धीरज कुमार (25) नोशेरा राजोरी जम्मू-कश्मीर 
स्वेता सिंह (35) पत्नी विक्रम सिंह गाजियाबाद 
धरमवीर सिंह साला पुर सहारनपुर यूपी 
विनीत कुमार पुत्र वहीरपार सिंह सहारनपुर यूपी 
डा. अर्जुन प्रताप सिंह पत्र सतप्रकाश सिंह गोरखपुर यूपी 
विनय कुमार (24) महेश चंद्र बदरपुर दिल्ली 
सोनू पांडे पुत्र नरेंद्र पांडे बदरपुर दिल्ली 
ममता पत्नी सुरेंद्र बीरी झांझर हरियाणा
चार की अभी पहचान नहीं हो पाई है....

11:06 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने जताया दुख

Posted by :- Tirupati Srivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी से बात की और स्थिति का जायज़ा लिया है. वहीं, प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे दिए जाएंगे.

Advertisement
11:03 AM (3 वर्ष पहले)

मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा

Posted by :- Tirupati Srivastava

जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने इस घटना को दुखद बताया है. उन्होंने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित किए जाने की बात कही है. साथ हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों 10 लाख और घायलों को 2 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है. 

 

 

10:59 AM (3 वर्ष पहले)

हेल्पलाइन नंबर जारी

Posted by :- Tirupati Srivastava

एलजी जम्मू-कश्मीर का कार्यालय और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से हेल्पलाइन नंबर 01991-234804, 01991-234053 जारी किए गए हैं. इसके अलावा अन्य हेल्पलाइन नंबर: पीसीआर कटरा: 01991232010/ 9419145182, पीसीआर रियासी 0199145076/ 9622856295, डीसी कार्यालय रियासी नियंत्रण कक्ष: 01991245763/ 9419839557 से भी जानकारी ली जा सकती है.

10:19 AM (3 वर्ष पहले)

वैष्णो देवी हादसे पर क्या बोले मंत्री जितेन्द्र सिंह

Posted by :- Sana Zaidi

यहां पढ़ें पूरी खबर.....Vaishno devi stampede: 'श्रद्धालु मानते भी नहीं हैं, खासकर युवा'...वैष्णो देवी हादसे पर बोले मंत्री जितेन्द्र सिंह
 

10:18 AM (3 वर्ष पहले)

वैष्णो देवी भगदड़: कटरा रवाना हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

Posted by :- Sana Zaidi

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में मची भगदड़ के बाद उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के कटरा के लिए रवाना हो गए हैं. 

10:16 AM (3 वर्ष पहले)

Vaishno Devi Stampede Video

Posted by :- Sana Zaidi

 

Advertisement
10:14 AM (3 वर्ष पहले)

वैष्णों देवी हादसा: जांच के लिए बनाई गई कमेटी

Posted by :- Sana Zaidi

 

10:12 AM (3 वर्ष पहले)
10:12 AM (3 वर्ष पहले)

फिर से शुरू की गई यात्रा, 4 लोग डिस्चार्ज

Posted by :- Panna Lal

वैष्णो देवी हादसे में घायल हुए 15 में से 4 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इन्हें मामूली जख्म थी. इधर हादसे के बाद यात्रा को फिर से चालू कर दिया गया है. गेट नंबर-3 के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. यहीं पर हादसा हुआ है. प्रशासन के अनुसार इस साल 31 दिसंबर को हर बार की तरह ही सामान्य भीड़ थी. 31 दिसंबर को वैष्णो देवी पर भीड़ बढ़ जाती है. 

10:11 AM (3 वर्ष पहले)

Vaishno Devi News: राहुल गांधी ने हादसे पर जताया दुख

Posted by :- Sana Zaidi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना पर दुख व्यक्त किया. राहुल गांधी ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. साथ ही कांग्रेस नेता ने घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

10:09 AM (3 वर्ष पहले)

प्रशासन और चश्मदीद के बयान में अंतर

Posted by :- Panna Lal

वैष्णो देवी हादसे पर प्रशासन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भीड़ ज्यादा थी और इसी दौरान वहां दो समूहों के बीच बहस और उसके बाद धक्कामुक्की हो गई जिससे भगदड़ मची और हादसा हुआ. वहीं चश्मदीदों का कहना है कि तय संख्या से ज्यादा लोगों को अंदर प्रवेश के लिए जरूरी पर्ची दी गई जिसके चलते वहां भीड़ हो गई.  कई चश्मदीदों ने ये भी  दावा किया है कि  रास्ते में कहीं भी पर्ची की चेकिंग नहीं हो रही थी.

Advertisement
9:50 AM (3 वर्ष पहले)

आठ मृतकों की पहचान हुई

Posted by :- Panna Lal

वैष्णो देवी मंदिर में हुए भगदड़ में 8 मृतकों की पहचान हो गई है. इस हादसे में अबतक 12 लोगों की मौत हुई है. इस हादसे में अबतक जिनकी मौत हुई उनके नाम हैं. धीरज कुमार, स्वेता सिंह, विनय कुमार, सोनू पांडे, ममता, धर्मवीर, विनीत सिंह और अरुण प्रताप सिंह. इन मृतकों में 4 यूपी के, 2 दिल्ली के और एक एक हरियाणा और जम्मू कश्मीर के हैं. 4 मृतकों की पहचान बाकी है.