आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 01 जनवरी 2022 की खबरें और समाचार: कटरा स्थित भवन क्षेत्र में घटना रात करीब 2.45 बजे हुई थी. गेट नंबर-3 के पास ये हादसा हुआ था. नए साल के मौके पर शाम से ही भारी संख्या में लोग जुटने लगे थे. पुलिस के मुताबिक, भवन क्षेत्र में दर्शन के लिए पहुंचे कुछ लोगों में आपस में बहस हो गई थी, जिसके बाद वहां धक्का-मुक्की शुरू हो गई और देखते ही देखते हालात बिगड़े और भगदड़ मच गई. इस हादसे जुड़े सभी अपडेट्स और देश दुनिया की दूसरी हलचल जानने के लिए बने रहें aajtak.in पर.
बंगाल सरकार में विद्युत और खेल मंत्री अरूप विश्वास भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोविड पॉजिटिव आने के बाद अरूप विश्वास को वुडलैंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. मंत्री के हल्के सिम्टम हैं.
जम्मू कश्मीर में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है. इस भूकंप का एपीसेंटर अफगानिस्तान-तजाकिस्तान बॉर्डर बताया जा रहा है.
उत्तराखंड में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं. पहाड़ी राज्य में आज इस नए वैरिएंट के चार नए केस सामने आ गए हैं. प्रशासन ने इस वजह से अब 13 जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है और लोगों से भी कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने की अपील हो रही है.
कोलकाता में नए साल का स्वागत प्रदूषण के साथ हुआ है. जश्न के नाम कोलकाता में इतने पटाखे फोड़े गए कि वहां की हवा अब Poor कैटेगरी में पहुंच गई है. अधिकारियों के मुताबिक लोगों को पटाखे ना जलाने के लिए कहा गया था, लेकिन हर क्षेत्र में सभी को रोकना मुमकिन नहीं था.
जोशीमठ औली के गौरसो बुग्याल इलाके में दो पर्यटकों के शव मिले हैं. वन विभाग और एसडीआरएफ जोशीमठ पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है. बताया जा रहा है कि इन दोनों लोगों की मौत ठंड की वजह से हुई है. अभी तक इन पर्यटकों की पहचान नहीं हो पाई है.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के बाद घायलों की स्थिति जानने के लिए जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता माता वैष्णो देवी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि सभी घायल तीर्थयात्री खतरे से बाहर हैं. हमने खामियों की जांच के आदेश दिए हैं. तीर्थस्थल पर ऐसी घटना 3 दशक से अधिक समय के बाद हुई है. पिछली बार ऐसी घटना 80 के दशक में हुई थी.
31 दिसंबर की शाम दिल्ली पुलिस की तमाम सख्ती के बावजूद लोगों ने नियमों की अनदेखी की. इस दौरान कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 48 लोगों का चालान ट्रिपल राइडिंग के लिए किया, जबकि 370 लोग बिना हेलमेट के बाइक चलाते पाए गए. 103 का रैश ड्राइविंग का चालान किया गया है. वहीं, 36 लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए. इस एक्शन पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि नाइट कर्फ्यू के बावजूद कुछ लोग नियमों की अनदेखी कर रहे थे.
नए साल के मौके पर मुंबई NCB की टीम ने गोवा में कई जगहों पर छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक, गोवा के लोकल और विदेशी ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ कर कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने अपने चुनावी वादे में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है. इसके अलावा किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त मिलेगी.
हरियाणा के भिवानी जिले में नए साल पर बड़ा हादसा हो गया. यहां पहाड़ दरकने (Mountain Cracking) से 8 से 10 वाहन दब गए. करीब 15 से 20 लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है. वहीं तीन लोगों को निकाल लिया गया है. एक की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
भगदड़ का मामला सामान्य होने के बाद वैष्णो देवी की यात्रा दोबारा शुरू कर दी गई है. मामले की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित की गई है.
चश्मदीदों का कहना है कि तय संख्या से ज्यादा लोगों को अंदर प्रवेश के लिए जरूरी पर्ची दी गई जिसके चलते वहां भीड़ हो गई. कई चश्मदीदों ने ये भी दावा किया है कि रास्ते में कहीं भी पर्ची की चेकिंग नहीं हो रही थी. वहीं, प्रशासन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भीड़ ज्यादा थी और इसी दौरान वहां दो समूहों के बीच बहस और उसके बाद धक्का-मुक्की हो गई जिससे भगदड़ मची और हादसा हुआ.
धीरज कुमार (25) नोशेरा राजोरी जम्मू-कश्मीर
स्वेता सिंह (35) पत्नी विक्रम सिंह गाजियाबाद
धरमवीर सिंह साला पुर सहारनपुर यूपी
विनीत कुमार पुत्र वहीरपार सिंह सहारनपुर यूपी
डा. अर्जुन प्रताप सिंह पत्र सतप्रकाश सिंह गोरखपुर यूपी
विनय कुमार (24) महेश चंद्र बदरपुर दिल्ली
सोनू पांडे पुत्र नरेंद्र पांडे बदरपुर दिल्ली
ममता पत्नी सुरेंद्र बीरी झांझर हरियाणा
चार की अभी पहचान नहीं हो पाई है....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी से बात की और स्थिति का जायज़ा लिया है. वहीं, प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे दिए जाएंगे.
जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने इस घटना को दुखद बताया है. उन्होंने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित किए जाने की बात कही है. साथ हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों 10 लाख और घायलों को 2 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है.
एलजी जम्मू-कश्मीर का कार्यालय और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से हेल्पलाइन नंबर 01991-234804, 01991-234053 जारी किए गए हैं. इसके अलावा अन्य हेल्पलाइन नंबर: पीसीआर कटरा: 01991232010/ 9419145182, पीसीआर रियासी 0199145076/ 9622856295, डीसी कार्यालय रियासी नियंत्रण कक्ष: 01991245763/ 9419839557 से भी जानकारी ली जा सकती है.
यहां पढ़ें पूरी खबर.....Vaishno devi stampede: 'श्रद्धालु मानते भी नहीं हैं, खासकर युवा'...वैष्णो देवी हादसे पर बोले मंत्री जितेन्द्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में मची भगदड़ के बाद उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के कटरा के लिए रवाना हो गए हैं.
पढ़ें- 'लोग इतने ज्यादा थे, रास्ता था नहीं निकलने का', चश्मदीद ने सुनाई Vaishno devi भवन में हादसे की कहानी
वैष्णो देवी हादसे में घायल हुए 15 में से 4 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इन्हें मामूली जख्म थी. इधर हादसे के बाद यात्रा को फिर से चालू कर दिया गया है. गेट नंबर-3 के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. यहीं पर हादसा हुआ है. प्रशासन के अनुसार इस साल 31 दिसंबर को हर बार की तरह ही सामान्य भीड़ थी. 31 दिसंबर को वैष्णो देवी पर भीड़ बढ़ जाती है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना पर दुख व्यक्त किया. राहुल गांधी ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. साथ ही कांग्रेस नेता ने घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
वैष्णो देवी हादसे पर प्रशासन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भीड़ ज्यादा थी और इसी दौरान वहां दो समूहों के बीच बहस और उसके बाद धक्कामुक्की हो गई जिससे भगदड़ मची और हादसा हुआ. वहीं चश्मदीदों का कहना है कि तय संख्या से ज्यादा लोगों को अंदर प्रवेश के लिए जरूरी पर्ची दी गई जिसके चलते वहां भीड़ हो गई. कई चश्मदीदों ने ये भी दावा किया है कि रास्ते में कहीं भी पर्ची की चेकिंग नहीं हो रही थी.
वैष्णो देवी मंदिर में हुए भगदड़ में 8 मृतकों की पहचान हो गई है. इस हादसे में अबतक 12 लोगों की मौत हुई है. इस हादसे में अबतक जिनकी मौत हुई उनके नाम हैं. धीरज कुमार, स्वेता सिंह, विनय कुमार, सोनू पांडे, ममता, धर्मवीर, विनीत सिंह और अरुण प्रताप सिंह. इन मृतकों में 4 यूपी के, 2 दिल्ली के और एक एक हरियाणा और जम्मू कश्मीर के हैं. 4 मृतकों की पहचान बाकी है.