आज का दिनः क्या होगा महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला?

सुप्रीम कोर्ट में और चुनाव आयोग में शिवसेना पर दावे को लेकर छिड़ी जंग के बीच महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार अटका हुआ है. इस बीच कयास लग रहे हैं कि आज शिंदे सरकार का कैबिनेट विस्तार हो सकता है. कहा जा रहा है कि कुल 14 मंत्रियों का आज शपथ ग्रहण हो सकता है.

Advertisement
देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो) देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो)

अमन गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बने करीब एक महीने से भी ज्यादा हो चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट में और चुनाव आयोग में पार्टी पर दावे को लेकर छिड़ी जंग के बीच शिंदे और फडणवीस की सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार अटका हुआ है. इस बीच कयास लग रहे हैं कि आज शिंदे सरकार का कैबिनेट विस्तार हो सकता है. कहा जा रहा है कि कुल 14 मंत्रियों का आज शपथ ग्रहण हो सकता है. 

Advertisement

इससे पहले राजधानी दिल्ली में बैठकों का सिलसिला भी चला. अमित शाह से लेकर जेपी नड्डा तक, फडणवीस और शिंदे के साथ कैबिनेट की शक्ल-सूरत को लेकर मंथन कर चुके हैं. बीते शनिवार को ये भी खबर आई थी कि महाराष्ट्र के तमाम विभागों में मंत्रियों के न होने की वजह से सचिवों को उन विभागों के प्रभार सौंपे गए हैं. सवाल ये है कि जब मंत्रियों की अनुपस्थिति में विभागों के तमाम काम लटके हुए हैं, शिंदे के साथ नंबर्स भी हैं, फिर कैबिनेट विस्तार में ये एक महीने से ज्यादा का वक्त क्यों लग गया?

क्लाइमेंट चेंज पर अमेरिका का नया बिल कितना कारगर होगा?

अमेरिका में जो बाइडेन प्रशासन नवंबर में होने वाले मिड टर्म इलेक्शंस से ठीक पहले एक राहत की खबर लेकर आया है. अमेरिकी सीनेट ने रविवार को क्लाइमेट चेंज से लड़ने, दवा की कम कीमतों और कुछ कॉर्पोरेट टैक्सेस  को बढ़ाने के उद्देश्य से 430 बिलियन डॉलर का एक डिटेल्ड बिल पास किया जिसे राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए एक बड़ी जीत माना जा रहा है. खासकर तब, जब ये कहा जाने लगा था कि बाइडेन की लोकप्रियता लगातार घटती जा रही है.

Advertisement

कोविड के कारण लागू प्रतिबंध हटाए जाने के बाद अमेरिका में बढ़ती महंगाई एक बड़ी चिंता बन कर सामने आई है और इस पर बाइडेन लगातार घिर भी रहे थे. इसी तरह क्लाइमेट चेंज का मुद्दा भी था. अब इस बिल के आने के बाद कहा जा रहा है  कि इससे देश का कार्बन एमिशन करीब 40 परसेंट कम हो जाएगा. तो अब ये समझने के लिए कि क्लाइमेट चेंज पर इस बिल के आने का मतलब क्या है अमेरिका में, मुद्दे के तौर पर ये कितने बड़े लेवल पर था और  इसके आने से क्या बदलेगा?

कॉमनवेल्थ 2022 में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन?

बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ 2022 का समापन हो गया है. भारत के नाम इस प्रतियोगिता में  22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 61 पदक रहे. भारत का ये प्रदर्शन बढ़िया जरूर है पर सर्वश्रेष्ठ नहीं. इससे पहले 2018 में 26 स्वर्ण सहित 66 पदक जीतकर में भारत ने तीसरा स्थान हासिल किया था. ख़ैर इस बार सबसे ज्यादा पदक दिलाने वाला खेल कुश्ती था जहां कुल छह गोल्ड, एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज आए. कल यानी आखिरी दिन भारत ने चार गोल्ड मेडल, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज हथिया लिया. भारत का इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन कैसा रहा?

Advertisement

इन खबरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताजा हेडलाइंस, देश-विदेश के अखबारों से सुर्खियां, आज के दिन की इतिहास में अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में.

9 अगस्त 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement