ब्रिटेन: डरा रहा कोरोना, सामने आए 88,376 नए केस, ओमिक्रॉन के मामले 11 हजार पार

ब्रिटेन सरकार ने कहा कि COVID-19 के मामलों की रिकॉर्ड दैनिक संख्या दर्ज की गई है. गुरुवार को 88,376 नए मामले दर्ज किए. पिछले दिन से लगभग 10,000 अधिक है.

Advertisement
Omicron Omicron

aajtak.in

  • लंदन,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST
  • बीते दिन की तुलना में सामने आए दस हजार अधिक केस
  • ब्रिटेन में 1,691 ओमिक्रॉन के नए केस सामने आए

ब्रिटेन सरकार ने कहा कि COVID-19 के मामलों की रिकॉर्ड दैनिक संख्या दर्ज की गई है. गुरुवार को 88,376 नए मामले दर्ज किए जो कि पिछले दिन (बुधवार) से लगभग 10,000 अधिक है. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार से गुरुवार के बीच कोरोना वायरस से संक्रमित 146 लोगों की मौत हुई.

एजेंसी के अनुसार, यूके के अधिकारियों ने कहा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है, हर दो से तीन दिनों में मामले की संख्या दोगुनी हो रही है. यूके की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि देश में अन्य 1,691 ओमिक्रॉन केस मिले हैं. कुल 11,708 केस सामने आए हैं, हालांकि वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि यह संख्या बहुत अधिक होने की आशंका है.

Advertisement

इंग्लैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि यह संभव है कि इस सर्दी में कोविड ​​​​-19 से पिछली बार की तुलना में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या पार हो जाए. उन्होंने आगाह किया कि ओमिक्रॉन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है.

हाउस ऑफ कॉमन्स हेल्थ एंड सोशल केयर कमेटी के सामने प्रोफेसर क्रिस व्हिट्टी ने कहा कि अस्पतालों में व्यवस्थाएं बढ़ाई जानी चाहिए. जनवरी में चार हजार से अधिक नए वैरिएंट के मरीज अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं. पूर्व स्वास्थ्य सचिव जेरेमी हंट के एक सवाल के जवाब में आई, जिन्होंने कहा कि सामान्य विचार यह है कि अगर अस्पताल में भर्ती होने की संख्या एक दिन में 4,000 से अधिक हो जाती है तो राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा संघर्ष करना शुरू कर देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement