धमाके के बाद खदान में दर्दनाक हादसा... सिवगंगई में चट्टान गिरने से 5 मजदूरों की मौत, 2 घायल

तमिलनाडु के सिवगंगई जिले की मल्लाकोट्टई खदान में चट्टान गिरने से पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. मृतकों में एक ओडिशा का भी है. वहीं, मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायल को 1 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

Advertisement
CM ने मुआवजे का किया ऐलान. CM ने मुआवजे का किया ऐलान.

प्रमोद माधव

  • शिवगंगई,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

तमिलनाडु के शिवगंगई में मल्लाकोट्टई और सिंगमपुनारी क्षेत्र की एक पत्थर खदान में मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब मजदूर खदान में करीब 450 फीट अंदर काम कर रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद भारी चट्टानें खिसककर नीचे गिर पड़ीं. इस चट्टान खिसकने की घटना में मुरुगानंदम, अरुमुगम, गणेशन, अंडीसामी और ओडिशा के हरषित की मौके पर ही मौत हो गई. दो अन्य घायल मजदूरों को तत्काल मदुरै अस्पताल ले जाया गया, जहां माइकल नामक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, चर्च कार्यक्रम में जा रही वैन कुएं में गिरी, 5 की मौत, CM ने जताया शोक

घटना की जानकारी मिलते ही तमिलनाडु सरकार के मंत्री पेरियाकरुपन जिला अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान की निगरानी की. हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं, प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और खदान संचालन में हुई लापरवाही को लेकर भी जांच की जा रही है.

Advertisement

मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसके अलावा घायल माइकल को 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement