तमिलनाडु के शिवगंगई में मल्लाकोट्टई और सिंगमपुनारी क्षेत्र की एक पत्थर खदान में मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब मजदूर खदान में करीब 450 फीट अंदर काम कर रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद भारी चट्टानें खिसककर नीचे गिर पड़ीं. इस चट्टान खिसकने की घटना में मुरुगानंदम, अरुमुगम, गणेशन, अंडीसामी और ओडिशा के हरषित की मौके पर ही मौत हो गई. दो अन्य घायल मजदूरों को तत्काल मदुरै अस्पताल ले जाया गया, जहां माइकल नामक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, चर्च कार्यक्रम में जा रही वैन कुएं में गिरी, 5 की मौत, CM ने जताया शोक
घटना की जानकारी मिलते ही तमिलनाडु सरकार के मंत्री पेरियाकरुपन जिला अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान की निगरानी की. हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं, प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और खदान संचालन में हुई लापरवाही को लेकर भी जांच की जा रही है.
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसके अलावा घायल माइकल को 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.
प्रमोद माधव