खेलते-कूदते युवक की हार्ट अटैक से मौत: 25 साल का राकेश बैडमिंटन कोर्ट में अचानक गिरा, फिर उठ न सका

25 साल का गुंडला राकेश हैदराबाद में एक प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी था और नियमित रूप से बैडमिंटन खेलने स्टेडियम जाता था. इस घटना ने उसके परिवार और दोस्तों को गहरे सदमे में डाल दिया है. 

Advertisement
शटल खेलते समय युवक की मौत.(Photo: Screengrab) शटल खेलते समय युवक की मौत.(Photo: Screengrab)

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद ,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

हैदराबाद के नागोले स्टेडियम में बैडमिंटन खेलते समय 25 साल के युवक की अचानक हुई मौत से हर कोई सन्न है. डॉक्टरों का दावा है कि युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.  

घटना रविवार रात की है, जब गुंडला राकेश अपने दोस्तों के साथ स्टेडियम में बैडमिंटन खेल रहा था, तभी अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ा. दोस्तों ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

मृतक की पहचान खम्मम जिले के थल्लाडा गांव के पूर्व उप सरपंच गुंडला वेंकटेश्वरलू के बेटे गुंडला राकेश के रूप में हुई. राकेश हैदराबाद में एक प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी था और नियमित रूप से बैडमिंटन खेलने स्टेडियम जाता था. देखें Video:- 

इस घटना ने उसके परिवार और दोस्तों को गहरे सदमे में डाल दिया है. सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. स्थानीय थाना पुलिस ने मामले की जानकारी ली, लेकिन कोई केस दर्ज नहीं किया गया. 

बीते दिनों मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से भी हार्ट अटैक का मामला सामने आया था, जहां नागदा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में हार्ट अटैक के बाद अस्पताल के स्टाफ की तत्परता ने युवक की जान बचा ली. 

दरअसल, सीने में दर्द होने की शिकायत लिए 30 साल का एक युवक सनी गेहलोत नागदा के चौधरी अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर पहुंचा था. डॉक्टर उनका ब्लड प्रेशर जांच रहे थे, तभी वह कुर्सी पर बैठे-बैठे अचेत होकर गिर पड़ा. जांच में न तो उसकी पल्स मिली और न ही ब्लड प्रेशर. तुरंत डॉक्टरों ने सीपीआर और इलेक्ट्रिक शॉक थैरेपी देने का निर्णय लिया और इलाज शुरू किया.  मरीज को तत्काल आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां उसे लगातार सीपीआर दी गई. डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई और युवक की जान बच गई. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement