दिल्ली के शाहदरा स्थित घर में लगी आग, मां-बेटे के जले हुए शव मिले, चार घायल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि "42 वर्षीय शिल्पी गुप्ता और उनके बेटे प्रणव गुप्ता के जले हुए शव घर से बरामद किए गए." इस हादसे में घायल हुए अन्य चार लोगों में कैलाश गुप्ता (72), उनकी पत्नी भगवती गुप्ता (70), उनका बेटा मनीष गुप्ता (45), और मनीष का बेटा पार्थ (19) शामिल हैं.

Advertisement
बैंक में लगी आग. (Representational image) बैंक में लगी आग. (Representational image)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

दिल्ली के शाहदरा इलाके के भोलानाथ नगर में शुक्रवार सुबह एक घर में आग लगने से एक 16 वर्षीय लड़के और उसकी मां की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गए. दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के एक अधिकारी के अनुसार, आग लगने की सूचना सुबह 5:25 बजे मिली, जिसके बाद तुरंत दमकल की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. आग चार मंजिला आवासीय इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी थी. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि "42 वर्षीय शिल्पी गुप्ता और उनके बेटे प्रणव गुप्ता के जले हुए शव घर से बरामद किए गए." इस हादसे में घायल हुए अन्य चार लोगों में कैलाश गुप्ता (72), उनकी पत्नी भगवती गुप्ता (70), उनका बेटा मनीष गुप्ता (45), और मनीष का बेटा पार्थ (19) शामिल हैं. इन सभी का इलाज जीटीबी अस्पताल में चल रहा है. दमकल विभाग ने बताया कि आग बुझाने के दौरान दो नाबालिग बच्चों को बचाया गया था, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

शिल्पी और प्रणव, मनीष की पत्नी और बेटा थे. मनीष की हालत गंभीर बताई जा रही है. शाहदरा के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) प्रशांत गौतम ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मां और बेटे की मौत का कारण दम घुटने से होने की आशंका है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. बचाए गए दो बच्चों के पिता मनीष कुमार ने कहा, "दमकल की गाड़ियां देरी से पहुंचीं, जिसके कारण दो लोगों की जान चली गई."

Advertisement

एक अन्य पड़ोसी शोभित गुप्ता ने बताया कि भोलानाथ नगर की संकरी गलियों में खड़ी गाड़ियों के कारण दमकल की गाड़ियां देर से पहुंचीं. उन्होंने कहा कि "दमकल की गाड़ियां डेढ़ घंटे बाद पहुंचीं. तब तक दोनों मंजिलें आग की चपेट में आ चुकी थीं,"

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement