आंध्र प्रदेश: स्कूल से निकलते ही भिड़े 9वीं के छात्र, हाथापाई में एक नाबालिग की दर्दनाक मौत

आंध्र प्रदेश के बोब्बिली में स्कूल से लौटते समय 14 वर्षीय छात्र की एक सहपाठी से झगड़े में मौत हो गई. झगड़े में उसे घूंसा लगा और वह गिरकर बेहोश हो गया. अस्पताल में उसे मृत घोषित किया गया.

Advertisement
सहपाठी से हाथापाई में नाबालिग की दर्दनाक मौत (Photo: ITG) सहपाठी से हाथापाई में नाबालिग की दर्दनाक मौत (Photo: ITG)

अपूर्वा जयचंद्रन

  • बोब्बिली,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

आंध्र प्रदेश में बोब्बिली स्थित में सोमवार को एक स्कूल से निकलने के बाद वहां के एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. एक सहपाठी के साथ कथित तौर पर हुई हाथापाई के बाद सुंदरदा कार्तिक नाम 14 साल के लड़के की जान चली गई.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कक्षा 9 का छात्र और रावू गारी स्ट्रीट निवासी कार्तिक, कथित तौर पर छोटी-छोटी बातों को लेकर एक सहपाठी के साथ अक्सर बहस करता रहता था. स्कूल के समय में दोनों के बीच दुश्मनी बढ़ गई.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि कार्तिक ने कथित तौर पर अपने सहपाठी को चिढ़ाया और उसे लड़ाई के लिए ललकारा. घटना के दिन स्कूल की छुट्टी के बाद बोब्बिली किले के पास एक बार फिर दोनों की झड़प मारपीट में बदल गई. झगड़े के दौरान, कार्तिक को कथित तौर पर दूसरे लड़के ने घूंसा मारा और वह गिर पड़ा. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. कार्तिक का परिवार इस अचानक हुई मौत से गहरे सदमे में है. उन्होंने लड़के की मौत के कारणों की गहन जांच की मांग की है और स्कूल परिसर में वयस्कों की निगरानी की कमी पर सवाल उठाया है. पुलिस अपनी जांच के तहत सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है तथा कर्मचारियों और छात्रों के बयान ले रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement