तेलंगाना में Omicron के 13 नए केस, महाराष्ट्र-कर्नाटक में भी चौंकाया... बजी खतरे की घंटी!

बीते दो सालों में कोरोना वायरस ने देश और दुनिया में जमकर तांडव मचाया. लंबे समय बाद जब वायरस के मामले कम हुए तो लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन अब इस महामारी का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन एक बार फिर डराने लगा है. ताजा अपडेट की बात करें तो तेलंगाना में आज ओमिक्रॉन के 13 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में ये आंकड़ा 20 हो गया है.

Advertisement
Omicron Omicron

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST
  • महाराष्ट्र में भी बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामले
  • अब तक 11 राज्यों में मिला ओमिक्रॉन

बीते दो सालों में कोरोना वायरस ने देश और दुनिया में जमकर तांडव मचाया. भारत में अचानक सैकड़ों की संख्या में मौत की खबर से रह-रह कर रौंगटे खड़े हो जा रहे थे. लंबे समय बाद जब वायरस के मामले कम हुए तो लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन अब इस महामारी का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन एक बार फिर डराने लगा है. ताजा अपडेट की बात करें तो तेलंगाना में आज ओमिक्रॉन के 13 नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में ये आंकड़ा 20 हो गया है. वहीं देशभर में अब तक ओमिक्रॉन के 134 केस पाए गए हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र में भी बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामले

तेलंगाना के अलावा ओमिक्रॉन ने कई अलग राज्यों में भी तेजी से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. आज महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 8 और नए मामले आ गए हैं. इनमें से 4 मरीज मुंबई एयरपोर्ट सर्विलांस, 3 सतारा और 1 मरीज पुणे नगर निगम क्षेत्र का है. इसके साथ ही अब महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन का आंकड़ा 48 हो गया है. वहीं कर्नाटक में भी 5 नए केस सामने आए हैं.

अब तक 11 राज्यों में मिला ओमिक्रॉन

बता दें कि तेलंगना और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन पाया गया है. इनमें दिल्ली, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और चंडीगढ़ शामिल हैं. हालातों के मद्देनजर मुंबई नगर निगम ने आने वाले 25 दिसंबर यानि क्रिसमस डे और नए साल  के जश्न को लेकर कुछ खास गाइडलाइन्स जारी की हैं. 

Advertisement

देश में कोरोना से एक दिन में 289 लोगों की मौत

वहीं कोरोना के पुराने वैरिएंट का उत्पात अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 7,145 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 289 लोगों की मौत हुई है. साथ ही पूरे देश में कोरोना के 84,565 सक्रिय मरीज हैं.

ब्रिटेन में ओमिक्रॉन का कहर जोर पर

इधर, ब्रिटेन में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 93,045 मामले दर्ज किए, जो लगातार तीसरे दिन एक और रिकॉर्ड रहा. ओमिक्रॉन की तेजी इसी से समझ आती है कि इसने लंदन और स्कॉटलैंड में डेल्टा मामलों को पछाड़ दिया है. गुरुवार को ओमिक्रॉन के 1,691 मामले सामने आए थे, इसके अगले दिन 3,201 नए मामले दर्ज किए गए. ब्रिटेन में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 14,909 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. यहां इस वैरिएंट से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है.

ओमिक्रॉन पर थोड़ी कारगर कोरोना वैक्सीन की दो डोज

WHO और वैज्ञानिक इस वैरिएंट को लेकर लोगों को लगातार आगाह कर रहे हैं. ओमिक्रॉन को डेल्टा की तुलना में ज्यादा तेजी से फैलने वाला बताया जा रहा है. नए शोध से पता चला है कि नया वैरिएंट बड़े पैमाने पर फैल रहा है. इससे बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन की दो डोज कुछ हद तक कारगर हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement