कोरोना के बाद केरल में शिगेला वायरस की दस्तक, 11 साल की बच्ची की मौत

केरल के कालीकट जिले में शिगेला वायरस से 11 साल की छोटी बच्ची की जान चली गई है. शिगेला एक संक्रामक वायरस है जिसका मुख्य लक्षण दस्त (diarrhea) है.

Advertisement
उत्तरी केरल में करीब 6 लोगों में शिलेगा वायरस रिपोर्ट किया गया है उत्तरी केरल में करीब 6 लोगों में शिलेगा वायरस रिपोर्ट किया गया है

गोपी उन्नीथन

  • ,
  • 20 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST
  • उत्तरी केरल में में शिगेला वायरस का प्रकोप
  • केरल सरकार ने जारी की एडवाइजरी
  • शिगेला वायरस का मुख्य लक्षण है दस्त

केरल की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने नागरिकों से अपील की है कि शिगेला वायरस से सावधान रहें जो कि उत्तरी केरल में धीरे-धीरे फ़ैल रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने ये अपील तब की है जब राज्य के कालीकट जिले में एक 11 साल की बच्ची की मौत शिगेला वायरस के कारण हो गई. शिगेला एक संक्रामक वायरस है जिसका मुख्य लक्षण दस्त (diarrhea) है.

Advertisement

कोझिकोड जिले की मेडिकल अधिकारी के अनुसार बीते दिनों जिले में दस्त के 56 मामले सामने आए हैं जिनमें से 6 में शिगेला वायरस पाया गया है. अधिकतर मरीजों को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है इनमें से कुछ मरीजों का इलाज होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है. मेडिकल अधिकारी के अनुसार फ़िलहाल कोई भी मरीज गंभीर हालत में नहीं है.

स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने कहा है कि ऐसा नहीं है कि शिगेला वायरस राज्य में पहली बार रिपोर्ट किया गया है बल्कि इससे पहले भी शिगेला के मामले सामने आते रहे हैं. अक्सर ये वायरस दूषित पानी की वजह से फैलता है. इसलिए लोगों से अपील है कि वे गर्म पानी का ही सेवन करें. सभी नागरिकों को सावधानी बरतनी होगी और अपनी स्वच्छता का पूरा ख्याल रखना होगा.

Advertisement

शिगेला वायरस एक संक्रामक रोग माना जाता है जो अधिकतर बच्चों को ही अपनी चपेट में लेता है. कोझिकोड प्रशासन ने 56 संदिग्ध मरीजों के टेस्ट लिए हैं जिनमें से 6 मरीजों में शिगेला वायरस की पुष्टि हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement