मैदानों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी ने ठंड की जबरदस्त वापसी करा दी है. लोग वीकेंड पर बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहाड़ी इलाकों का रुख कर रहे हैं. पर्यटकों की भीड़ के कारण उत्तराखंड और हिमाचल में कई जगहों पर भारी जाम भी देखने को मिला. (Photo: ITG)
भारी बर्फबारी का असर हिमाचल प्रदेश में देखने को मिला है. पिछले कई घंटों से मनाली में बर्फबारी रुक‑रुक कर हो रही है. लगातार हो रही बर्फबारी के कारण सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं और यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. एनएच-3 पर कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है. (Photo: ITG)
मनाली में सड़क पर बर्फ जमने से वाहन जगह‑जगह फंसे हुए हैं और कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है. पर्यटक कुल्लू‑मनाली के बीच फंसे हुए हैं. (Photo: ITG)
केदारनाथ धाम में हुई बर्फबारी से आज चारों ओर बर्फ की सफेद चादर छा गई है. बाबा केदारनाथ धाम के सभी पैदल रास्ते बर्फ से ढक चुके हैं. मंदिर प्रांगण में घुटनों तक बर्फ जमी हुई है. शिव‑पार्वती के विवाह स्थल माने जाने वाले त्रियुगीनारायण में भी बर्फबारी से बेहद खूबसूरत नज़ारे दिखाई दे रहे हैं. (Photo: ITG)
बद्रीनाथ धाम में शुक्रवार को हुई बर्फबारी के बाद आज मौसम ने राहत दी, आज चटक धूप खिल उठी है. बद्री विशाल का धाम बर्फ की सफेद चादर में बेहद सुंदर दिखाई दे रहा है. (Photo: ITG)
यहां लंबे अरसे बाद इस बार बर्फबारी देखने को मिली है. बर्फबारी के बाद अब बद्रीनाथ धाम मनमोहक दिखाई दे रहा है. बर्फ से ढका बद्रीनाथ धाम हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. (Photo: ITG)
उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल चकराता में सीजन की पहली बर्फबारी ने चार‑चांद लगा दिए हैं. यहां बर्फ की सफेद चादर के कारण पहाड़ काफी सुंदर लग रहे है. ताजा बर्फबारी के बाद चकराता में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है. (Photo: ITG)