Advertisement

न्यूज़

New Year Wishes: अपनों को दें नए साल की शुभकामनाएं, इस शायराना अंदाज में भेजें न्यू ईयर के ये खास मैसेज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:47 AM IST
  • 1/7

मिले आपको शुभ संदेश, 
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई. हैप्पी न्यू ईयर 2023

  • 2/7

नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा Happy new year 2023.

  • 3/7

सुख, संपत्ति, सादगी, सफलता, स्वास्थ्य, सम्मान शान्ति एवं समृध्दि
मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से 
आपको और आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
Happy New Year 2023.

Advertisement
  • 4/7

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से सामना
न हो कभी तन्हाईयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें.

  • 5/7

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए
सपने लाया हूं...
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हू.
Happy New Year 2023.

  • 6/7

इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.

Advertisement
  • 7/7

नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार, 
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2023 का साल.
Happy New Year 2023

Advertisement
Advertisement