Advertisement

न्यूज़

पानी में घिरे गांव, तबाह फसलें...बिजनौर-हापुड़-मुरादाबाद समेत यूपी के कई जिले बारिश-बाढ़ से बेहाल, Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST
  • 1/8

लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. बिजनौर और मुरादाबाद में रामगंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे हालात गंभीर होते जा रहे हैं. खेतों और गांवों में घुसे पानी ने अब शहर का रुख कर लिया है. बाढ़ के हालात से स्थानीय लोग भयभीत हैं.

  • 2/8

इसी बीच, मुरादाबाद–नैनीताल हाइवे पर स्थित थाना मूंढापांडे क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. भीकनपुर गांव में स्थिति सबसे चिंताजनक है, जहां पुल का एक हिस्सा टूटकर पानी में बह गया है. यह पुल पचास से अधिक गांवों को जोड़ता था, लेकिन अब आवागमन ठप है.

  • 3/8

चारे की कमी से पशुपालक भी परेशान हैं. ठाकुरद्वारा क्षेत्र में भी बाढ़ का पानी भर गया है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित है. प्रशासन और पुलिस ने लोगों से बाढ़ग्रस्त खेतों और निचले इलाकों में जाने से बचने की अपील की है.

Advertisement
  • 4/8

मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों के लिए लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज समेत राज्य के 30 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लखनऊ में बारिश की तीव्रता में कुछ कमी आने की संभावना है लेकिन अन्य जिलों में भारी वर्षा का अनुमान है.वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर और अयोध्या में भारी बारिश होने की उम्मीद है.

  • 5/8

यूपी के जनपद  हापुड़ में तीर्थनगरी ब्रजघाट में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. बाढ़ संभावित खादर क्षेत्र में गांव के रास्तों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है. जिससे किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. पशुओं के चारे के साथ-साथ किसानों की फसलें भी पूरी तरह से जलमग्न हुई हैं. ऐसे में ग्रामीणों को परेशानी से बचाने के लिए गांवों के निकास द्वार पर बोट का इंतजाम करके नाविकों की ड्यूटी लगाई गई है.

  • 6/8

वहीं, मेरठ के हस्तिनापुर खादर क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. हस्तिनापुर के 8-9 गांव पानी की चपेट में आकर जलमग्न हो गए हैं. बताया जा रहा है कि पानी आने से खाने-पीने से लेकर पशुओं के चारे तक की किल्लत हो रही है. मेरठ के हस्तिनापुर में गंगा नदी में पानी खतरे के निशान के बराबर बह रहा है.

Advertisement
  • 7/8

वहीं, जनपद बस्ती में भी बाढ़ ने अपना कहर बरपा रहा है. बाढ़ का पानी कई गांवों में घुस गया है, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.सबसे ज्यादा प्रभावित स्कूली बच्चें और कामगार मजदूर हो रहे हैं. बच्चे बाढ़ के पानी में डूबकर या तो नाव में सवार होकर अपनी पढ़ाई पूरी करने को मजबूर हैं.

  • 8/8

डीएम रवीश कुमार गुप्ता ने परेशानियों को दूर करने और राहत सामग्री पहुंचाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा किसानों के बाढ़ से खराब हुए फसलों को लेकर भी आकलन कर रिपोर्ट देने को कहा है.

Advertisement
Advertisement