Advertisement

न्यूज़

किसान आंदोलन: सिंधु बॉर्डर पर थ्री लेयर सिक्योरिटी, अर्धसैनिक बलों ने दिखाई 'गांधीगिरी'

aajtak.in
  • 06 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST
  • 1/5

सिंधु बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों की संख्या हर रोज बढ़ रही है तो यहां फोर्स की तैनाती में भी इजाफा हो रहा है. दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर स्क्वाड, स्पेशल सेल के सीनियर अफसर भी अब ड्यूटी में तैनात किए गए हैं. इसी बीच अर्धसैनिक बलों की 'गांधीगिरी' की एक झलक सामने आई है. (रिपोर्ट- अरविंद ओझा)

  • 2/5

दरअसल, किसान आंदोलन के बीच सीनियर अफसर दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों को माइक से ब्रीफिंग करते हुए नजर आए. उन्होंने सावधान, विश्राम और फिर सड़क पर बैठ जाने का निर्देश दिया. इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक सिंधु बॉर्डर पर रोज किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है. (Photos: PTI)

  • 3/5

ये भी बताया गया है कि जब तक सरकार बिल वापस नहीं लेगी किसान उठने वाले नहीं हैं. ऐसे में सिंधु बॉर्डर पर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर रही है. फोर्स की पहली रणनीति ये है अगर किसानों की भीड़ दिल्ली की तरफ बढ़ती है तो सबसे आगे RAF की टीम होगी. RAF के पीछे दिल्ली पुलिस होगी वो भी भीड़ के सामने बैठ जाएगी. दिल्ली पुलिस के पीछे BSF की टीम रहेगी.

 

Advertisement
  • 4/5

बता दें कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. दिल्ली-हरियाणा पर स्थित सिंधु बॉर्डर पर हजारों किसानों की भीड़ पिछले 10 दिनों से 24 घंटे से दिन रात डटी है. किसानों का प्रदर्शन गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर पर भी जारी है. इसके अलावा बुराडी ग्राउंड पर भी कुछ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.

  • 5/5

किसानों और सरकार के बीच 5 राउंड की बात हो चुकी है, लेकिन गतिरोध जारी है. अब किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. इसी के साथ सबकी निगाहें अब 9 दिसंबर को सरकार के साथ होने वाली किसानों पर बातचीत पर टिकी हैं.

Advertisement
Advertisement