देशभर में दशहरा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. बुराई के आगे सच्चाई की जीत के संदेश वाला ये त्योहार हर साल कई तरह से खास मैसेज लेकर आता है. अलग-अलग जगह पर लोग रावण के जरिए लोगों को तरह-तरह के संदेश देते हैं. आइए जानते हैं इस साल के यूनिक रावण कौन से हैं.
आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को विजय दशमी यानी दशहरा मनाया जाता है. इस साल विजय दशमी का पर्व 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को मनाया जाएगा.
कई जगहों पर आज भी रावण पारंपरिक तरीकों से दहन किया जाता है तो कहीं अलग-अलग संदेश दिए जाते हैं. इस बार भी कई जगह रावण गर्दन हिलाकर अट्टहास करेगा तो कहीं चंद्रयान की सवारी करेगा. वहीं, कई जगह रावण संदेश देता भी नजर आएगा.
विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में हर बार रावण कुछ न कुछ संदेश देता है. इस बार मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं तो रावण अधिक से अधिक मतदान करने और आचार संहिता का पालन करने का संदेश भी आम लोगों को दे रहा है.
दिल्ली के लाल किला मैदान में नव श्री धार्मिक लीला कमेटी के द्वारा रामलीला का आयोजन कराया जा रहा है. इस बार यहां कुछ अलग प्रयोग किए जा रहे हैं.
रामलीला में इस बार चंद्रयान-3 और आदित्य एल-1 की थीम रखी गई है. इस बार रावण पुष्पक विमान की चंद्रयान-3 पर सवार होगा. वहीं, हनुमान जी संजीवनी बूटी आदित्य एल-1 पर सवार होकर लाएंगे.