Advertisement

न्यूज़

PHOTOS: देशभर में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्योहार, देखें जश्न की तस्वीरें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST
  • 1/7

देश की राजधानी दिल्ली में क्रिसमस का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया. दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च में लोगों ने प्रभु यीशु के सामने कैंडिल जलाकर प्रार्थना की और जश्न मनाया. इस दौरान कई लोग सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर भी चर्च पहुंचे.

  • 2/7

उत्तर प्रदेश में भी क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. लखनऊ के हजरतगंज इलाके में क्रिसमस धूमधाम से मनाई गई. ‘सेंट जोसेफ कैथेड्रल’ में आधी रात को प्रार्थना करने के लिए लोग उमड़ पड़े और मोमबत्तियां जलाईं. रविवार की वजह से भारी संख्या में लोग चर्च पहुंचे. 

  • 3/7

केरल के अडूर में क्रिसमस का पर्व बच्चों ने खूब सेलिब्रेट किया. बच्चों ने अलग-अलग वेशभूषा में खूब मस्ती की और प्रभु ईसा से प्रार्थना की.

Advertisement
  • 4/7

जम्मू-कश्मीर में भी क्रिसमस का पर्व मनाया गया. यहां कश्मीरी मुसलमानों के एक ग्रुप ने सांता क्लॉज बनकर  कैथोलिक चर्च में क्रिसमस की प्रार्थना की और उसके बाद जश्न मनाया.

  • 5/7

महाराष्ट्र में भी क्रिसमस का पर्व मनाया गया. मुंबई के मरीन ड्राइव में लोगों ने क्रिसमस सेलिब्रेट किया और सेंटा क्लॉज की वेश-भूषा में खूब मस्ती की. इस दौरान बच्चों को गिफ्ट देने के लिए सांता क्लॉज भी पहुंचे.

  • 6/7

राजस्थान में क्रिसमस धूमधाम से मनाई गई. जयपुर में भारी संख्या में लोग सेंट एंड्रयूज चर्च पहुंचे और प्रभु यीशु से प्रार्थना की. इस अवसर पर सभी धर्मों के लोगों ने अपने ईसाई मित्रों के साथ त्योहार मनाया. सामूहिक प्रार्थना सभाओं के लिए गिरजाघरों में भीड़ देखी गई.

Advertisement
  • 7/7

पश्चिम बंगाल में भी क्रिसमस की धूम दिखाई दी. कोलकाता की पार्क स्ट्रीट गली में भारी संख्या में लोग इकट्ठे हुए और क्रिसमस का पर्व मनाया. पार्क स्ट्रीट में इतनी भीड़ हो गई कि ट्रैफिक जाम लग गया.
 

Advertisement
Advertisement