Advertisement

न्यूज़

तेलंगाना: दीक्षांत समारोह में आतंकवाद पर अमित शाह की दो टूक, युवा ऑफिसर्स को बड़ा संदेश

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST
  • 1/6

गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकवाद को लेकर बीजेपी सरकारों की जमकर तारीफ की है. उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया कि पिछले कुछ समय में जमीन पर आतंकवाद के खिलाफ काफी काम हुआ है. शनिवार को अमित शाह सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 74वें बैच के अधिकारियों की दीक्षांत परेड में पहुंचे थे.

  • 2/6

इस दीक्षांत समारोह में कुल 195 ऑफिसर अकाडमी से पास आउट हुए, इसमें  नेपाल, मालदीव, मॉरेशियस और भूटान के 29 ऑफिसर्स भी शामिल रहे. ये सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में पहले चरण की ट्रेनिंग थी जिसे सफलतापूर्वक पास कर लिया गया.
 

  • 3/6

समारोह में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जो भी ऑफिसर्स आज पास आउट हुए हैं, उन पर एक बड़ी जिम्मेदारी है. उन सभी को अब पुलिस को अमृतवर्ष में प्रवेश करवाना है. शाह ने इस बात पर भी जोर दिया कि इन सभी युवा ऑफिसर्स का एक ही उदेश्य होना चाहिए कि 100वें स्वतंत्रता दिवस तक भारत को और ज्यादा मजबूत बनाया जाए.
 

Advertisement
  • 4/6

गृह मंत्री ने अपने संबोधन में उन जवानों के बलिदान को भी याद किया जिन्होंने देश को बचाने के लिए अपनी जान दी. उन्होंने कहा कि पिछले सात दशक में 36 हजार पुलिस अधिकारी शहीद हुए हैं. इस बात का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस का देश की सुरक्षा में अहम रोल होता है.

  • 5/6

शाह ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि पिछले आठ सालों में आतंकवाद पर काफी हद तक काबू पाया गया है. उनके मुताबिक जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर के राज्यों में आतंकवाद पर काबू पाया गया. वे कहते हैं कि आतंकवाद को लेकर मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी रही है. 

  • 6/6

संबोधन के दौरान गृह मंत्री ने इस बात का भी जिक्र किया कि उनकी सरकार ने ही पीएफआई पर बैन लगाने का भी काम किया. जोर देकर कहा गया कि ऐसे संगठन को बैन कर पूरी दुनिया के सामने एक उदाहरण सेट किया गया.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement