संजय राउत खुद को झूठे केस में फंसाने का दावा कर रहे हैं. भगवा गमछा ओड़कर और तेवर दिखाकर विरोधियों को चुनौती दे रहे हैं. लेकिन ईडी की इस कार्रवाई ने मुश्किल वक्त में भी उद्धव के साथ खड़े संजय राउत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ईडी की कार्रवाई के बीच बीजेपी घोटाले का सारा सच सामने आने का दावा कर रही है. उधर, उद्धव ठाकरे केंद्र पर पावर का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं. इस बीच एक सवाल ये भी उठ रहा हैकि ईडी के कसते शिकंजे के बीच भी क्यों इतने कॉन्फिडेंट दिख रहे हैं संजय राउत. देखें ये रिपोर्ट.
Sanjay Raut is claiming to have implicated himself in a false case. But action of ED has increased the difficulties of Sanjay Raut. Amidst the ED action, BJP is claiming that the whole truth of the scam will come out.