महाराष्ट्र विधानसभा में हुई हाथापाई के बाद स्पीकर ने सख्त कदम उठाए हैं. विधानसभा में प्रवेश को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. इन दिशानिर्देशों के अनुसार, सत्र के दौरान केवल विधायकों, उनके सहयोगियों और सरकारी अधिकारियों को ही विधानसभा के अंदर आने की अनुमति दी जाएगी. यह फैसला महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी और एनसीपी शरद गुट के विधायकों और समर्थकों के बीच हुई मारपीट के बाद लिया गया है.