अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा अपने भाई शमास सिद्दीकी और पूर्व पत्नी पर दायर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. शमास के वकील अली काशिफ देशमुख ने दावा किया है कि, 'कहीं ना कहीं से जो है वो सिर्फ एक प्रेशर टैक्टिक की वजह से ये फाइल किया गया था और इनको कभी इस चीज़ को कैर्री फॉर्वर्ड करना था ही नहीं नवाजुद्दीन को.' यह मुकदमा पिछले साल 2024 में दायर किया गया था, लेकिन नवाजुद्दीन या उनके वकील के अदालत में पेश नहीं होने के कारण इसे खारिज कर दिया गया.