BMC चुनाव के बीच मुंबई मंथन 2026 का मंच 8 जनवरी को मुंबई के होटल आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल में सज गया है. मुंबई मंथन में राजनीति, व्यापार समेत फिल्मी दुनिया की तमाम हस्तियां शिरकत करने पहुंचीं. 'मुंबई का मुद्दा' सेशन में BJP के प्रवक्ता सईद ज़फर इस्लाम, कांग्रेस के चरण सिंह, AIMIM के वारिस पठान, उद्धव गुट के आनंद दुबे के बीच BMC चुनाव को लेकर जोरदार बहस हुई. देखिए BMC चुनाव को लेकर क्या बोले पार्टी प्रवक्ता?