सुशांत की मौत के बाद अचानक बॉलीवुड़ में खलबली मची और योगी आदित्यनाथ ने यूपी में फिल्म सिटी का प्रपोज़ल रख दिया. और अब योगी इस प्लान को लेकर मुंबई भी पहुंच गए. लेकिन भारत में फिल्मों को कारोबार जितना तगड़ा है, दुनिया में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री अपनी अलग पहचान रखती है. ऐसा लगता है कि योगी के प्रोजेक्ट से महाराष्ट्र सरकार को बॉलीवुड से होने वाली छप्पर फाड़ कमाई पर असर पड़ने का डर सता रहा है, कहीं फिल्मों की कमाई बंट ना जाए. और इसीलिए दोनों सरकारों के बीच तगड़ी जंग छिड़ गई है.
Under Yogi Adityanath's regime, the UP state government had earlier announced that it would be developing the said site as the “biggest” film city in the country. Now questions raised that will there be split in Bollywood’s large earnings? Watch video.