महाराष्ट्र में सत्ता बदल रही है, सरकार बदल रही है, देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री के तौर पर नई पारी शुरु करने जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि फडणवीस की राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात होनी है. साथ ही उद्धव ठाकरे के लिए कैसे मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही, कैसे बीजेपी और एकनाथ शिंदे शिवसेना के बचे-खुचे 16 विधायकों को तोड़ लेने में लगे हैं. आज शाम 7 बजे देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे भी उनके साथ शपथ ले सकते हैं. शिंदे नई सरकार में डिप्टी सीएम बन सकते हैं. अब से कुछ देर पहले शिंदे पुणे से मुंबई आए और सीधे देवेंद्र फडणवीस के घर पहुंचे.
Power is changing in Maharashtra. Fadnavis along with Shinde is to meet Governor Bhagat Singh Koshyari. Devendra Fadnavis is going to take oath as the Chief Minister of Maharashtra at 7 pm today. It is believed that Eknath Shinde can also take an oath with him. Shinde can become deputy CM in the new government.