महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे पार्थ पवार का नाम एक बड़े भूमि घोटाले में सामने आया है, जिसमें पुणे की ₹1800 करोड़ की सरकारी जमीन को कथित तौर पर सिर्फ़ ₹300 करोड़ में एक ऐसी कंपनी को बेच दिया गया जिससे पार्थ पवार जुड़े हैं. इस मामले पर अजित पवार ने कहा, 'मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है, अगर कोई गलत कर रहा है या नियमों के खिलाफ जा रहा है, तो मैं उसका कभी समर्थन नहीं करूंगा'.