BMC चुनाव 2026 में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसके बाद मुख्यमंत्री फडणवीस ने प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी. मुंबई में देवेंद्र फडणवीस ने शानदार जादू चलाया और पहली बार BMC में बीजेपी का मेयर चुना गया है. ठाकरे परिवार का वर्चस्व टूट गया है और उद्धव-राज की जोड़ी इस चुनाव में जीत नहीं सकी. राज्य के सभी बड़े शहरों में बीजेपी ने जीत हासिल की है. नागपुर में संघ का गढ़ मजबूत हुआ है जबकि पुणे में पवार परिवार को बड़ा झटका लगा है. इस चुनाव परिणाम से महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव दिखाई दे रहा है.