महाराष्ट्र में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं. विदर्भ में फरवरी महीने से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं. प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 3,297 नए केस और 25 मौतें दर्ज की गईं हैं. मुंबई में ही पिछले 24 घंटे में 510 नए केस सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत की भी खबर है. एक्सपर्ट ने चिंता जताते हुए कहा है कि आम लोगों के लिए लोकल शुरू करना मुंबई में कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से हो सकती है. वर्धा में एक होस्टल में रह रहे 30 छात्रों को कोरोना निकला है. इनकी उम्र 10 से 16 साल के बीच है.