महाराष्ट्र में कोरोना काल में 10 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी ऐसे थे जो कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम कर रहे थे. वहीं अब इन कर्मचारियों को नौकरियों से निकाला जा रहा है. ऐसे में इन कर्मचारियों का कहना है कि जब देश की हालात कोरोना की वजह से बहुत खराब थी. तब हम काम कर रहे थे, अब जब केसेज कम हो रहे हैं तो हमें नौकरियों से हटाना गलत है. इन संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने आज मुंबई के आज़ाद मैदान में स्थाई नौकरी के लिए प्रदर्शन किया. देखिए आजतक संवददाता मुस्तफा शेख की रिपोर्ट.