बीएमसी चुनाव 2026 के परिणामों में बीजेपी को 56 सीटें मिलीं जबकि शिंदे गठबंधन ने 22 और यूबीटी ने 44 सीटें हासिल कीं. MNS ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. चुनाव परिणामों ने बीजेपी में खुशी की लहर दौड़ा दी है. इस चुनाव में फडणवीस और शिंदे की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है. Axis My India के MD प्रदीप गुप्ता ने इस गठबंधन की कामयाबी पर अपनी राय दी है. सुनें.