महाराष्ट्र: मुंबई-गोवा हाईवे पर बहे पुल से मिला एक बस का मलबा

सावित्री नदी का जल स्तर भी कम होने का नाम नहीं ले रहा था. वहीं कुछ दिनों से बारिश की मार कम होने से बचावकार्य में थोड़ी आसानी हुई.

Advertisement
पुल ढहने से 2 बसें बह गईं थीं पुल ढहने से 2 बसें बह गईं थीं

लव रघुवंशी / पंकज खेळकर

  • मुंबई,
  • 12 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:27 AM IST

महाराष्ट्र के रायगढ़ में सावित्री नदी पर अंग्रेजो के बनाए पुल गिरने से उफलती हुई नदी में बहकर गईं दो सरकारी बसों में से एक बस को ढूंढ निकालने में नौसेना के मरीन कमांडोज को सफलता मिली है. गुरुवार के दिन सुबह, टूटे हुये पुल से महज दो सौ मीटर्स पर नदी में बस का मलबा दिखाई पड़ा.

'आज तक' से बातचीत में मरीन कमांडोज के कमांडर शिरीष ने बताया के नदी को उन्होंने कुछ हिस्सों में और फिर ग्रिडस में डिवाइड किया था, और बाद में सर्च टेक्निक्स से ढूंढ रहे थे. ग्रपनाल और स्नेग लाइन सर्च की तकनीक से खोजना शुरू किया. जहां भी स्नेग लाइन सर्च फसती है, तब हम हमारे मरीन डीप ड्राइवर्स को नीचे भेजते हैं. उसकी मदद से एक बस का मलबा ढूंढने में नेवी के कमांडोज को सफलता मिली है.

Advertisement

लेफ्टीनेन्ट कमांडर शिरीष ने बताया कि पिछले चार दिनों से मरीन कमांडोज टूटे हुए पुल के पास बस के मलबे को ढूढ़ रहे थे. महाड़ और कोंकण इलाके में पिछले 10 से 12 दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है, और इसी लिए राहत और बचाव कार्य में बहुत रुकावट आई है. सावित्री नदी का जल स्तर भी कम होने का नाम नहीं ले रहा था. वहीं कुछ दिनों से बारिश की मार कम होने से बचावकार्य में थोड़ी आसानी हुई.

अभी तक 42 में से 26 मुसाफिरों के शव बरामत किए हैं. वहीं दो बसों में से एक बस का मलबा मिला है. इस बचाव कार्य में नेवी कमांडोज के साथ एनडीआरफ, कॉस्ट गार्ड, स्थानीय मछुआरे भी मदद कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement