सास से हुई बहस तो महिला ने 1 साल के बेटे को टंकी में फेंका, लापता की रिपोर्ट लिखाने पहुंच गई थाने

ठाणे में अपनी सास के साथ विवाद के बाद एक महिला ने कथित तौर पर अपने एक साल बेटे को पानी की टंकी में फेंककर मार डाला. जब परिवार वाले बच्चे को ढूंढने लगे तो आरोपी महिला खुद शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची और दावा किया कि उसका बेटा लापता हो गया है.

Advertisement
सास से हुई बहस तो महिला ने 1 साल के बेटे को टंकी में फेंका (सांकेतिक तस्वीर)) सास से हुई बहस तो महिला ने 1 साल के बेटे को टंकी में फेंका (सांकेतिक तस्वीर))

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बच्चे की हेल्थ से जुड़े मुद्दे पर अपनी सास के साथ विवाद के बाद एक महिला ने कथित तौर पर अपने एक साल बेटे को पानी की टंकी में फेंककर मार डाला. पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार को शाहपुर तालुका के वासिंद के पास कसाने गांव में हुई और पडघा पुलिस ने बाद में महिला को गिरफ्तार कर लिया. पास के एक गोदाम में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाले बच्चे के पिता ने 2022 में महिला से शादी की थी.

Advertisement

पडघा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल, दंपति का बेटा जन्मजात बीमारी के साथ पैदा हुआ था और उसका मुंबई के वाडिया अस्पताल में इलाज चल रहा था. बच्चे की देखभाल को लेकर महिला और उसकी सास के बीच अक्सर अनबन रहती थी. मंगलवार को बच्चे की दादी ने उसके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित होकर अपनी बेटी से मिलने के दौरान उसे टिटवाला ले जाने का फैसला किया.

अधिकारी ने कहा, हालांकि, बच्चे को वहां बुखार हो गया और उसकी दादी उसे मंगलवार देर रात कसाने वापस ले आईं. उन्होंने बताया कि बाद में बच्चे की मां और दादी के बीच उसकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर तीखी बहस हुई.

स्थिति को शांत करने का प्रयास करने के बाद बच्चे का पिता अपनी नाइट शिफ्ट पर चला गया. बुधवार की सुबह जब वह लौटा तो सोने से पहले कुछ देर अपने बेटे के साथ खेला. अधिकारी ने बताया कि इस दौरान बच्चे की मां ने कथित तौर पर उसे घर की पहली मंजिल पर स्थित पानी की टंकी में डुबो दिया. बाद में, जब उसे बेटा नहीं दिखाई पड़ा तो उसने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ उसकी तलाश शुरू की. इस बीच, बच्चे की मां शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची और दावा किया कि उसका बेटा लापता हो गया है.

Advertisement

उसके पति को शक हुआ और उसने उसका विरोध किया. उन्होंने बताया कि महिला ने उसके सामने कबूल कर लिया कि उसने अपने बच्चे को मार डाला है. बाद में उस व्यक्ति ने पडघा पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस निरीक्षक बाला कुंभार ने कहा कि शव को बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि महिला को हिरासत में ले लिया गया और हत्या और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement