मौसम विभाग की चेतावनी, अगले दो दिनों में रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग में भारी बारिश की आशंका

महाराष्ट्र में लगातार बारिश के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हो चुका है. मुंबई में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति से भी लोगों को सामना करना पड़ा है. वहीं अब मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

Advertisement
मूसलाधार बारिश का कहर (फोटो-IANS)  मूसलाधार बारिश का कहर (फोटो-IANS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

महाराष्ट्र में लगातार बारिश के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हो चुका है. मुंबई में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति से भी लोगों को सामना करना पड़ा है. वहीं अब मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

देश के आधे हिस्से में बारिश जारी है. उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ में आसमान से आफत की बारिश हो रही है.

Advertisement

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में नदी की लहरों में एक बाइक बह गई तो सीहोर में कार पर सवार कुछ लोग बाल-बाल बच गए. महाराष्ट्र के सांगली और चंद्रपुर में भी बारिश से बुरा हाल है. वहीं, राजस्थान के बूंदी में बाढ़ से चार लोगों की मौत हो गई.

वडोदरा में भारी बारिश ने शहर में कर्फ्यू जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. पूरा शहर तालाब में तब्दील हो गया है. सड़कों  पर घुटने तक पानी भरा हुआ है. जहां गाड़ी चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया हैं. वहीं घरों का हाल भी बेहाल है. बेडरूम तक पानी ने अपनी घुसपैठ बना ली है.

आजवा रोड, वाघोड़िया रोड, रावपुरा, आरवीदेसाई रोड , राजमहल रोड इलाके मानो समंदर में तब्दील हो चुके है. भारी बारिश को देखते हुए स्कूल में छुट्टी कर दी गई है. वहीं इंतजाम के सारे दावों की पोल खुल गई है.

Advertisement

वडोदरा में 14 घंटे में 18 इंच बारिश दर्ज की गई. बारिश का असर रेल और हवाई यातायात पर भी देखने को मिला. बडोदरा एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा है. वहीं रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के बाद कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी वडोदरा में हुई बारिश और वहां के हालात का जायजा लेने गांधीनगर के स्टेट कंट्रोल ऑफिस पहुंचे. उन्होंने आपातकालीन सेवाओं को लेकर बैठक भी की. इसके साथ ही आपातकालीन हालात से निपटने के लिए प्रशासन ने 24 घंटे एक्टिव रहने वाले इमरजेंसी कंट्रोल रूम को शुरू किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement