शानदार रहा Waves समिट का दूसरा दिन, 90 से ज्यादा देशों के लोग हुए शामिल

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी वेव्स समिट में शिरकत की. उन्होंने इस आयोजन को महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए उपलब्धि बताया. फडणवीस ने कहा कि इस इवेंट में 90 से ज्यादा देशों के सितारों और कारोबारियों का आना वाकई भारत के लिए गर्व की बात है.

Advertisement
Waves Summit 2025 के दूसरे दिन कई दिग्गजों ने शिरकत की (फोटो-पीटीआई) Waves Summit 2025 के दूसरे दिन कई दिग्गजों ने शिरकत की (फोटो-पीटीआई)

आजतक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:19 AM IST

मुंबई में चल रहे Waves समिट के दूसरे दिन भी सितारों ने धमाल मचाया. 90 से ज्यादा देशों के लोगों के सामने कई युवा कंटेंट क्रिएटर्स को अवॉर्ड दिए गए. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस समिट को पूरे सिनेमा जगत के लिए बड़ी उपलब्धि बताया. 

मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में वेव्स समिट का दूसरा दिन भी शानदार रहा. विदेशमंत्री एस जयशंकर और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी समारोह में शामिल हुए. दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने देश के पहले वेव्स सेमिनार को एतिहासिक आयोजन बताते हुए भरोसा जताया कि भारतीय सिनेमा का डंका पूरी दुनिया में बजने वाला है. 

Advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी वेव्स समिट में शिरकत की. उन्होंने इस आयोजन को महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए उपलब्धि बताया. फडणवीस ने कहा कि इस इवेंट में 90 से ज्यादा देशों के सितारों और कारोबारियों का आना वाकई भारत के लिए गर्व की बात है. 

बता दें कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आयोजित देश के पहले वेव्स समिट का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था. वेव्स समिट के जरिए सरकार का मकसद मनोरंजन क्षेत्र में भारत को और भी ज्यादा मजबूत करना है. वेव्स समिट में पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सिनेमा के पास दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है. 4 दिन तक चलने वाली इस समिट में 90 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. इसमें दुनियाभर के कलाकारों, स्टार्टअप, इंडस्ट्रीयलिस्ट को एक साथ लाया गया है,  जिसमें हजारों क्रिएटर्स, कंपनियां और स्टार्टअप जुड़े हैं. इसीलिए वेव्स 2025 की टैगलाइन है 'कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज'.

Advertisement

वेव्स समिट में पहुंचे बॉलीवुड के सितारों ने भी इसे बॉलीवुड समेत पूरे देश के लिए बड़ी उपलब्धि बताया. वेव्स सम्मेलन का मकसद क्रिएटिविटी और डिजिटल कंटेंट के साथ भारत को ग्लोबल पावर के तौर पर स्थापित करना है, इसमें ब्रॉडकास्टिंग, फिल्म, डिजिटल मीडिया, इन्फोटेनमेंट जैसी फील्ड के बारे में जानकारी दी रही है. पहले दिन समिट में शाहरुख खान, आमिर खान और अक्षय कुमार समेत दक्षिण सिनेमा की फिल्मी दुनिया के सैकड़ों सितारों ने शिरकत की थी. 

वेव्स समिट के दूसरे दिन YouTube के CEO नील मोहन ने भी शिरकत की. वेव्स सेमिनार में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी भी शामिल हुईं. नीता अंबानी ने कहा कि जल्द ही भारतीय कला और शिल्प दुनिया के सौंदर्यशास्त्र या फैशन को आकार देने लगेगा. अभी ये सेमिनार 2 दिन और चलेगा. यानी 2 दिन और दुनियाभर के सितारे मुंबई को रौशन करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement