Video: जब जंगल से निकलकर अचानक हाइवे पर आ गया टाइगर, अटक गईं लोगों की सांसें

चंद्रपुर नागभीड-ब्रम्हपुरी हाईवे से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर बाघ जंगल से निकलकर बीच सड़क पर आ गया. बाघ को देखते ही सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. मौके पर मौजूद लोग बाघ का वीडियो बनाने लगे.

Advertisement
नागभीड-ब्रम्हपुरी हाईवे पर बाघ टलहता दिखा नागभीड-ब्रम्हपुरी हाईवे पर बाघ टलहता दिखा

विकास राजूरकर

  • चंद्रपुर ,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • हाईवे पर अचानक आ गया बाघ
  • बाघ को देखते ही हाईवे पर लग गया जाम

महाराष्ट्र के चंद्रपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर नागभीड-ब्रम्हपुरी हाईवे पर एक बाघ टलहता हुआ सामने आ गया. हाईवे से गुजर रहे लोगों ने जब बाघ को जंगल से निकलकर सड़क पार करते देखा तो हर किसी की सांसे अटक गईं. सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. मौके पर मौजूद लोग मोबाइल फोन से बाघ का वीडियो बनाने लगे.

Advertisement

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बाघ जंगल से अचानक निकला और सड़क पर मौजूद लोगों को देखने लगा. धीरे-धीरे चलकर सड़क पार कर दूसरी तरफ चला गया. इस दौरान लोगों के मन में रोमांच और डर का अहसास था. स्थानीय लोगों का कहना कि हाईवे के आसपास बाघ के होने की खबर उन्हें पहले से थी. इससे पहले तुमडी मेंढा गांव के पास बाघ देखा भी गया था. 

 

बुधवार शाम बाघ को हाइवे पर घूमता देख इस बात की पुष्टि हो गई. हालांकि बाघ ने अब तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. वन विभाग को बाघ के घूमने की सूचना दे दी गई. इस बीच पूरे इलाके में बाघ को लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे और कुछ लोग तो डर भी गए. 

 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement