Maharashtra: स्कूल में 10 मिनट देर से आने पर मिली सजा, टीचर ने लगवा दी 100 उठक-बैठक, छात्रा की मौत

वसई के श्री हनुमंत विद्या हाई स्कूल में 13 वर्षीय अंशिका गौड़ को 10 मिनट देर से आने पर 100 उठक-बैठक की कठोर सजा दी गई. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ती गई और बाल दिवस के दिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में मनसे ने स्कूल पर ताला लगा दिया है. स्कूल बिना मान्यता के चल रहा था. परिवार ने कुपोषण के आरोपों को खारिज कर न्याय की मांग की है. पुलिस जांच जारी है.

Advertisement
ये घटना बाल दिवस के दिन की बताई जा रही है. (Photo: Screengrab) ये घटना बाल दिवस के दिन की बताई जा रही है. (Photo: Screengrab)

प्रवीण सेमवाल

  • वसई,
  • 16 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

बाल दिवस के दिन महाराष्ट्र के वसई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया है. श्री हनुमंत विद्या हाई स्कूल (सातीवली, वसई पश्चिम) की 6वीं कक्षा की छात्रा 13 वर्षीय अंशिका गौड़ की मौत कठोर सजा के बाद इलाज के दौरान हो गई.

10 मिनट लेट आने पर 100 उठक-बैठक
8 नवंबर को अंशिका स्कूल में 10 मिनट देरी से पहुंची थी. शिक्षिकाओं ने उसे और कुछ अन्य बच्चों को कक्षा से बाहर निकालकर उठक-बैठक की सजा दी. किसी छात्र को 10, किसी को 20 उठक-बैठक की सजा दी गई, लेकिन डर के कारण अंशिका ने 100 उठक-बैठक कर डाली.

Advertisement

तबीयत बिगड़ी, बाल दिवस पर मौत
सजा के अगले दिन से ही अंशिका की तबीयत खराब होने लगी. उसे वसई पश्चिम के आस्था हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ने पर उसे मुंबई रेफर किया गया, लेकिन बाल दिवस के दिन उसकी मौत हो गई.

मनसे का विरोध, स्कूल पर ताला
घटना के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) आक्रामक हो गई. मनसे कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर जवाब-तलब किया और स्कूल पर ताला जड़ दिया. मनसे ने साफ कहा है कि सजा देने वाली शिक्षिका पर मामला दर्ज होने तक ताला नहीं खोला जाएगा.

बिना मान्यता के चल रहा था स्कूल
बताया जा रहा है कि यह स्कूल बिना सरकारी मान्यता (अनधिकृत) चल रहा था. स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका ममता तिवारी को नौकरी से निकालने की बात कही है. संचालक ने यह भी दावा किया कि छात्रा कुपोषित थी, लेकिन परिवार ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है.

Advertisement

पीड़ित परिवार का आरोप
अंशिका की मां ने कहा कि उनकी बेटी न कभी बीमार थी, न ही कुपोषित. उन्होंने स्कूल के आरोपों को झूठा बताते हुए कहा, मेरी बेटी को न्याय दिलाओ.

पुलिस जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने किसी पर मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोग भी स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement