संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह पारकर ने खुलासा किया है कि भारत का मोस्ट वांटेड भगोड़ा पाकिस्तान के कराची में है और उसका परिवार उत्सव के अवसरों के दौरान दाऊद की पत्नी के संपर्क में रहता है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दिए अपने बयान में अंडरवर्ल्ड डॉन के भांजे अलीशाह पारकर ने खुलासा किया है कि दाऊद पाकिस्तान के कराची में है और वह उसके पैदा होने से पहले ही 1986 के बाद भारत छोड़ चुका था.
अलीशाह पारकर ने अपने बयान में कहा है कि "दाऊद इब्राहिम मेरे मामा हैं और 1986 तक डंबरवाला भवन की चौथी मंजिल पर रहते थे. मैंने विभिन्न स्रोतों और रिश्तेदारों से सुना है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में है. मुझे यह बताना है कि दाऊद इब्राहिम मेरे मामा पाकिस्तान के कराची में हैं"
अलीशाह ने बताया, "जब वो हिंदुस्तान से गए मैं तब पैदा ही नहीं हुआ था और मैं या मेरे परिवार के सदस्य उसके संपर्क में नहीं हैं. मुझे यह भी बताना है कि कभी-कभी ईद, दिवाली और अन्य त्योहारों के अवसर पर मेरे मामा दाऊद इब्राहिम की पत्नी महजबीन दाऊद इब्राहिम मेरी पत्नी आयशा और मेरी बहनों के संपर्क में होती हैं."
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अलीशाह पारकर से कई बार पूछताछ कर चुकी है. इससे पहले मुंबई के एक राजनेता से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फरवरी में दाऊद इब्राहिम भांजे से पूछताछ की थी.
दिव्येश सिंह