महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को आरोप लगाया है कि उद्धव ठाकरे सरकार विपक्षी नेताओं को टारगेट करने के लिए साजिश रच रही है. इतना ही नहीं फडणवीस ने उद्धव सरकार पर पुलिस विभाग का गलत इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया.
महाराष्ट्र विधानसभा में कानून व्यवस्था पर बात रखते हुए फडणवीस ने डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल को एक पेन ड्राइव सौंपी. उन्होंने दावा किया कि पेन ड्राइव में 125 घंटे की रिकॉर्डिंग है, इसमें पता चलता है कि कैसे पुलिस और सरकार के लोगों द्वारा उन्हें और बीजेपी के अन्य नेताओं को फंसाने के लिए साजिश रची जा रही है.
मुझे और बीजेपी नेताओं को बनाया गया टारगेट- फडणवीस
उन्होंने कहा, वीडियो में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर प्रवीण चव्हाण ने दावा किया है कि बीजेपी नेता गिरीश महाजन को मकोका के तहत फंसाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर राज्य के डीजीपी तक उच्चस्तरीय बैठकें की गईं. फडणवीस ने कहा, वीडियों में प्रवीण चव्हाण दावा करते दिख रहे हैं कि एनसीपी चीफ शरद पवार फडणवीस और अन्य बीजेपी नेताओं को राजनीतिक तौर पर खत्म करना चाहते हैं और यह काम मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय को दिया गया है.
फडणवीस के मुताबिक, उनके अलावा महाजन, चंद्रकांत पाटिल, जय कुमार रावल, सुभाष देशमुख, सुधीर मुनगंटीवार भी टारगेट पर हैं. फडणवीस ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. पूर्व सीएम ने कहा, आप बिना सबूत के केंद्रीय एजेंसियों पर सवाल उठा रहे हैं. लेकिन मैं सबूत देता हूं कि गिरीश महाजन मामले में अपराध पुणे में हुआ था. लेकिन तीन साल बाद पुलिस ने मुक्ताईनगर में मामला दर्ज किया.
'एकनाथ खड़से ने रची गिरीश महाजन को फंसाने की साजिश'
इतना ही नहीं पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि एनसीपी नेता एकनाथ खड़से, जो पहले बीजेपी में थे, वे बीजेपी नेता गिरीश महाजन को केस में फंसाने में शामिल हैं. गिरीश महाजन को मराठा शिक्षण प्रसारक मंडल से जुड़े 2018 के मामले में मकोका के तहत गिरफ्तार किया गया है.
फडणवीस ने आरोप लगाया कि उद्धव सरकार पुलिस विभाग का गलत इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने विधानसभा में कहा कि अगर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया गया तो इस तरह से देश में लोकतंत्र नहीं रहेगा.
aajtak.in